Trending News: हिंदी फिल्मों में हिरोइन को डराने के अलावा आसमान में कड़कती बिजली अक्सर जमीन पर लोगों की जिंदगी को भारी खतरे में डाल सकती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होते देखा गया है. जिसमें एक शख्स को आसमान से गिरती बिजली के चपेट में आते देखा गया है. वीडियो काफी डरावना है, जिसे देख सोशल मीडिया पर लोग सिहर गए हैं.
हालांकि आसमान से गिरने वाली बिजली में हाई वोल्टेज होने के कारण उसकी चपेट में आने वाले किसी भी जीव का जिंदा बचना काफी मुश्किल ही होता है. वहीं किस्मत के साथ होने पर कुछ मामलों में कुछ खुशकिस्मत लोगों को आसमानी बिजली के स्ट्रोक को झेलकर जिंदा बचते देखा गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जो शख्स आसमानी बिजली की चपेट में आया है, उसे 4 दिन तक चले इलाज के बाद बचा लिया गया है.
बताया जा रहा है कि जकार्ता में एक कंपनी के गार्ड को उस वक्त आसमानी बिजली के गिरने के कारण अपनी जिंदगी को जोखिम डालते देखा गया. जिस वक्त उसने रेडियो पर दी जा रही चेतावनी को अनसुना कर दिया और खुले आसमान के नीचे हाथ में छाता लेकर निकल गया. जिसके कारण वह आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आ गया.
आसमान से गिरी बिजली इतनी भयानक थी कि शख्स पर गिरते ही चिंगारी का एक धमाका होते देखा गया. जिसके परिणामस्वरुप आदमी तुरंत ही जमीन पर गिर पड़ता है. जिसके बाद कुछ ही समय में उसके सहयोगी वहां पर आकर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हैं. फिलहाल शख्स को चार दिनों तक चले इलाज के बाद बचा लिया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हमें सीख देता है कि मौसम के खराब होने पर घरों में रहना ही सबसे ज्यादा सेफ होता है.