रViral Video: बारिश से भीगे पहाड़, ठंडी हवाएं, खूबसूरत झरने और ऊंचाई से दिखने वाला विहंगम नजारा किसी का भी दिल खुश कर सकता है. मगर इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसा वीडियो (Viral Video) वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. अमेरिका के उटाह में मौजूद मशहूर कैपिटल रीफ नेशनल पार्क का खूबसूरत वॉलपेपर आपने अपने कम्प्यूटर पर जरूर देखा होगा. इस बात की प्रबल संभाना है कि जब आपने वह तस्वरी देखी होगी, तब यहां जाकर इसे अपनी आंखों से देखने की ख्वाहिश मन में जगी होगी. मगर इन दिनों यहां का एक दिल दहला देने वाला वीडियो चर्चा में है. 


वीडियो को तीन दोस्तों ने किया था रिकॉर्ड


इस वीडियो को तीन दोस्तों ने तब रिकॉर्ड किया, जब वे यहां सैर सपाटे के लिए पहुंचे थे. अभी उन्हें चढ़ाई किए हुए पांच मिनट ही हुए थे कि बारिश शुरू हो गई. पल भर में पूरा माहौल पहले से भी ज्यादा खुशनुमा हो गया. वे उस पूरे मंजर को कैमरे में रिकॉर्ड कर ही रहे थे कि उनकी निगाह जमीन पर पड़ी.






मिट्टी में धंस गईं गाड़ियां 


जमीन देखते ही उनमें से एक दोस्त ओरिन ऐलेन की चीख निकल गई. उसने पाया कि जिस रास्ते से होकर वे वहां पहुंचे थे, वह देखते ही देखते गायब हो चुका था. अचानक बारी बारिश के कारण पूरी सड़क बह गई. गाड़ियां मिट्टी में धंस गई और दर्जनों सैलानी फंस गए.  फ्लैश फ्लड (Flash Floods) के बाद पार्क में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और करीब 60 लोगों को बचाया गया. पुलिस ने जानकारी दी कि इस हादसे में किसी भी शख्स को चोट नहीं आई. घटना में आठ गाड़ियां डैमेज हुईं.


यह भी पढ़ें-


Watch: तपती गर्मी से बचने के लिए निकाली तरकीब, ट्रक को बना दिया स्विमिंग पूल


Watch: ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बाद भी महिला हुई हादसे का शिकार, आसमान से बरसी आफत