अचानक घर के नीचे से खिसकने लगी जमीन, चीख-पुकार के बीच दब गई कई जिंदगियां, हिमाचल से सामने आया खौफनाक VIDEO
Himachal Rain: हिमाचल में भारी बारिश ने आम जनजीवन को उजाड़ कर रख दिया. शिमला, मंडी सहित राज्य के कई जगहों से भूस्खलन के वीडियो सामने आए हैं, जो खाफी डरावने हैं.
Himachal Rain: इस समय हिमाचल प्रदेश मौसम की मार झेल रहा है. राज्य में भारी बारिश ने आम जनजीवन को उजाड़ कर रख दिया. बारिश की वजह से राज्य के अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन हो रहे हैं. शिमला, मंडी सहित राज्य के कई जगहों से भूस्खलन के कई वीडियो सामने आए हैं, जो काफी डरावने हैं. भारी बारिश की वजह से राज्य की कई सड़कें बंद कर दी गई है. इसे लेकर लगातार पुलिस-प्रशासन बचाव कार्य में जुटी हुई है. मूसलाधार बारिश की वजह से सिर्फ शिमला में 500 से ज्यादा पेड़ गिरकर बह चुके हैं.
ताश के पत्तों की तरह ढह गया घर
इस बीच भूस्खलन के ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिसे देखकर आप डर जाएंगे. कुदरत का कहर झेल रहे शिमला से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें चंद सेकेंड में एक घर ताश के पत्तों की तरह ढह गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि अच्छे खासे घर के नीचे से जमीन ही खिसक की जाती है. वहीं इसके अलावे भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
#WATCH | Several houses collapsed in Krishna Nagar area in Himachal Pradesh's Shimla after a landslide took place. Rescue operation underway.
— ANI (@ANI) August 15, 2023
(Video Source: Local; confirmed by Police and administration) pic.twitter.com/qdYvR4C4fx
अचानक गिरने लगा पहाड़
वहीं हिमाचल प्रदेश का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार सवार एक शख्स भूस्खलन का वीडियो बना रहा होता है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भरा होता है. तभी अचानक पहाड़ ढह कर सड़कों पर गिरने लगता है. इस दौरान बड़े-बड़े पत्थर समेत पेड़-पौधे भी सड़कों पर गिर पड़े.
Pray for the Himachal Pradesh 🙏#Flood #HimachalDisaster pic.twitter.com/aboxx7QEFk
— Vinay (@11O12OO2) August 16, 2023
घर तोड़कर बहने लगा पानी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के मंडी का बताया जा रहा है. जहां भारी बारिश की वजह से जबरदस्त तबाही होती नजर आ रही है. इसमें तेज रफ्तार पानी घर में घुसकर खिड़कियों से निकल रही होती है. तभी अचानक वहां की जमीन भी खिसकने लगती है जिसमें पूरा घर ही बह जाता है.
Massive devastation due to heavy rains in Mandi of Himachal Pradesh. #HimachalPradesh #HimachalDisaster pic.twitter.com/MWrFiqeJwU
— Neeraj ( Writer/YouthMindset4Peace) #ActOnClimate (@Neeraj10z) August 15, 2023
Horrifying visual😟of Pandoh Himachal Pradesh.#HimachalPradesh #HimachalFloods #himachalrains #BREAKING #HimachalPradeshRains #Shivmandir #disaster #nature #rain #floods #news #India #rescue #Pandoh #viral
— Ekta Chaubey (@EktaChaubey10) August 14, 2023
Cr. twitter pic.twitter.com/zgzc4c6ghG
एक अन्य वीडियो भी काफी खतरनाक है, जिसमें एक शख्स घर में पड़ रही दरारों को शूट कर रहा होता है. इसमें नजर आता है कि घर की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें निकल आती है और तभी अचानक घर ढहने लगता है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की तबाही में कई जानें चली गई. वहीं मलबे में फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. राज्य के सीएम के अनुसार अभी तक 56 लोगों की मौतें हो चुकी है.
Shiv Mandir collapse in #Shimla #HimachalPradesh #HimachalFloods #himachalrains #BREAKING #HimachalPradeshRains #Shivmandir #disaster #nature #rain #floods #news #India #rescue pic.twitter.com/mfmnBCCATQ
— Ekta Chaubey (@EktaChaubey10) August 14, 2023
ये भी पढ़े: Viral Video: बब्बर शेर के आगे जाकर बैठ गया शख्स, फिर खूंखार जानवर ने जो किया वो देख नहीं होगा आंखों पर यकीन