HRTC Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें कुछ ऐसे ड्राइवरों के वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं. जिनके कारनामें और वाहन चलाने के अंदाज को देख हर कोई उन्हें हैवी ड्राइवर की उपाधि देते नजर आता है. फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर छाते देखा जा रहा है. जिसमें हिमाचल रोडवेज बस एक खतरनाक पहाड़ी रास्ते से निकल रही है.
वायरल हो रही इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वहीं वीडियो में एक पथरीले रास्ते में पर रोडवेज की बस धीरे-धीरे आगे बढ़ते नजर आ रही है. जिन खतरनाक और संकरे रास्ते से जाने की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता वहां से एक शख्स बस को निकालते हुए यात्रियों को भी सुरक्षित ले जा रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई बस चला रहे शख्स को हैवी ड्राइवर बता रहा है.
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. फिलहाल इस वीडियो से बिजनेसमैन हर्ष गोयनका काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने भी इस वीडियो को ट्विटर पर अपने हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में एक हिमाचल रोडवेज बस को पहाड़ों पर नीचे गिर रहे झरने के पीछे से निकलते देखा जा सकता है. इसके साथ ही ट्रैवलिंग भारत नाम के एक अन्य ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो पर जानकारी देते हुए दावा किया गया है कि यह वीडियो हिमाचल प्रदेश में चंबा से किलाड़ के बीच है. जिसका सफर रोंमाच से भरा होता है.
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स बस ड्राइवर के टैलेंट और हिम्मत दोनों की ही सराहना करते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने हिमाचल रोडवेज के ड्राइवर्स को हीरो बताया है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: बड़े आराम से बुजुर्ग शख्स ने स्टार्ट कर दी पुरानी Royal Enfield,