हिप्पो के पास भी होती है उड़ने की ताकत, स्टडी ने उड़ा दिए लोगों के होश
Hippos Can Fly: ब्रिटेन में हुई एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि हिप्पो उड़ सकते हैं. सुनकर आपको भी हैरानी हो रही होगी लेकिन यह बिल्कुल सच है. चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर.
Hippos Can Fly: बचपन में बहुत से लोगों ने एक खेल खूब खेला होगा. उस खेल का नाम है चिड़िया उड़. इस खेल में लोग इकट्ठे होकर अलग-अलग चीजों को उड़ाते हैं जिनमें कुछ चीजें वाकई उड़ने वाली होती हैं जैसे चिड़िया, तोता, कबूतर या और पक्षी. लेकिन कुछ लोग जल्दबाजी में जानवरों के नाम ले लेते हैं और उन्हें भी उड़ा देते हैं और जो ऐसा करता है.
उसे फिर खेल के नियमों के मुताबिक सजा दी जाती है अगर आप चिड़िया उड़ खेल रहे हैं और आपने गलती से हिप्पो उड़ा दिया है तो आप गलत नहीं होंगे. आपको सजा नहीं दी जा सकती. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ब्रिटेन में हुई एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि हिप्पो उड़ सकते हैं. सुनकर आपको भी हैरानी हो रही होगी लेकिन यह बिल्कुल सच है. चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर.
रिसर्च में हुआ खुलासा हिप्पो उड़ सकते हैं
ब्रिटेन की हर्टफोर्डशायर में रॉयल वेटरनरी कॉलेज में शोधकर्ताओं ने काफी गहन स्टडी के बाद इस बात का पता लगाया कि जब वजनी वेजीटेरियन जीव अपनी हाईएस्ट स्पीड तक पहुंच जाते हैं. तो वह उड़ान भर सकते हैं. वीडियो के जरिए हुए इस शोध में शोधकर्ताओं ने देखा कि दरियाई घोड़े यानी हिप्पों जब तेजी से दौड़ते हैं. तो 15% वक्त तक के लिए उनके चारों पैर हवा में होते हैं. कुछ अन्य भारी जीवन के मुकाबले हिप्पों का एथलेटिसिस्म ज्यादा होता है.
रिसर्च को हेड करने वाले इवोल्यूशनरी बायो मैकेनिक्स के प्रोफेसर जॉन हचिंसन ने इस बारे में बात करते हुए कहा 'मुझे पहले हिप्पो पर कोई भी काम करने के लिए संघर्ष करना पड़ा है क्योंकि उन तक पहुंचना बहुत कठिन है. वह काफी खतरनाक होते हैं. और रात के दौरान सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं उनका ज्यादातर समय पानी के बीच ही बीतता है'.
वीडियो बनाकर की गई स्टडी
प्रोफेसर हचिंसन को जब साइंटिफिक तौर पर कोई सही जवाब नहीं मिला. तब उन्होंने अपनी एक स्टूडेंट एमिली को नॉर्थ यॉर्कशायर के फ्लेमिंगो लैंड रिजॉर्ट भेजा. जहां हिप्पो दौड़ते हैं. एमिली ने वहां से उनकी पूरी फुटेज इकट्ठी की और रिसर्च के लिए प्रोफेसर के पास लेकर आई. इसके बाद रिसचर्स ने उस फुटेज पर स्टडी की इसके साथ ही उन्होंने यूट्यूब से भी कुछ विजुअल्स उठाएं.
और दोनों को इकट्ठा करके यह पता करने की कोशिश की गई कि क्या हिप्पो कभी एक साथ अपने चारों पैर उठाते हैं. सामान्य तौर पर हिप्पो जमीन पर ही चलते नजर आए. लेकिन रिसर्च में एक समय जब वह काफी तेज दौड़ रहे थे तब उनके चारों पैर हवा में थे. आखिर शोधकर्ताओं की रिसर्च के यह बात निकाल कर सामने आई की दरियाई घोड़े उड़ने की ताकत रखते हैं.
यह भी पढ़ें: बुलेट पर चल रही लड़की ने खोल दिया ऑटो वाले का सिर, दबंगई का वीडियो आया सामने