अपने बाड़े से बाहर आने लगा हिप्पो, गार्ड ने डांटा तो वापस गया, बहुत मजेदार है ये Video
Viral Video: वायरल हो रहे इस रोचक वीडियो में आप देखेंगे कि एक हिप्पो अपने बाड़े से बाहर आने की कोशिश करने लगता है, तब सुरक्षा गार्ड उसको वापस पानी में भेजता है.
Trending Hippo Video: चिड़ियाघर का दौरा करते समय, वहां पर जानवरों और पक्षियों की तमाम एक्टिविटी देखने को मिलती हैं. कभी-कभी इस दौरान काफी दिलचस्प घटनाएं भी कैप्चर कर ली जाती हैं. ऐसी ही एक रोचक घटना का वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया है, जिसमें एक हिप्पो यानी दरियाई घोड़े को अपने बाड़े से बाहर आने की कोशिश करते नोटिस किया गया है.
एक चिड़ियाघर का वीडियो इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है, जो दिलचस्प होने के साथ ही साथ थोड़ा भयानक भी है. वीडियो किसी चिड़ियाघर में कैप्चर किया गया है, जो विजीटर्स से भरा हुआ है. वहीं एक हिप्पो को अपने बाड़े से बाहर झांकते हुए देखा जा सकता है. ये हिप्पो काफी हद तक बाहर आ भी जाता है, तभी वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड उसको अपने बाड़े में वापस जाने को कहता है, लेकिन जब हिप्पो नहीं सुनता है, तब गार्ड उसे पीछे थोड़ा धकेलता भी है. इस दौरान हिप्पो अपना पूरा मुंह भी खोलता नजर आता है, जो यूजर्स को थोड़ा परेशान भी कर देता है.
वीडियो देखिए:
Security Guard risking his life to save incredibly unalarmed zoo visitors from a hippo
— B&S (@_B___S) November 20, 2022
by miguelabduarte pic.twitter.com/xSvqzqG90I
हिप्पो को गार्ड ने भेजा वापस
वायरल वीडियो में आपने देखा कि हिप्पो अपने बाड़े से बाहर निकल रहा है और एक सुरक्षा गार्ड सभी की सेफ्टी के लिए उसे वापस अंदर धकेलने की कोशिश कर रहा है. ये काफी खतरनाक भी प्रतीत होता है, लेकिन सुरक्षा गार्ड बिना डरे, सावधानी से इस काम को अंजाम देता हुआ वीडियो में दिखाई देता है. वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि गार्ड के समझाने और फिर डांटने पर हिप्पो वापस अपने बाड़े में चला जाता है.
वीडियो हुआ वायरल
चिड़ियाघर का ये वीडियो थोड़ा पुराना है जो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्विटर यूजर "@B__S" ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से इसे एक लाख से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं और वीडियो को रीट्वीट भी लगातार कर रहे हैं, जिसकी वजह से तेज़ी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: