Video: तालाब से पानी पी रहे शेर के लिए आफत बना दरियाई घोड़ा, हमला कर पीछे खदेड़ा
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वाइल्ड लाइफ वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शेर तालाब किनारे पानी पीते देखा जा रहा है. तभी एक दरियाई घोड़ा उसे खदेड़ देता है.
![Video: तालाब से पानी पी रहे शेर के लिए आफत बना दरियाई घोड़ा, हमला कर पीछे खदेड़ा Hippopotamus chasing away lions drinking water from pond in viral video Video: तालाब से पानी पी रहे शेर के लिए आफत बना दरियाई घोड़ा, हमला कर पीछे खदेड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/f05e30da0fbc470c6429ddabcaf66af21677844826235212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wildlife Viral Video: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, वह जब जंगल में शिकार के लिए निकलता है तो बड़े से बड़े खूंखार और शिकारी जानवर अपना रास्ता बदलते नजर आते हैं. वहीं दल-बल के साथ चल रहे शेरों पर कोई हाथ भी डालने की हिम्मत नहीं जुटा सकता है. फिलहाल जंगलों की दुनिया में किसी भी समय कुछ भी हो सकता है. यहीं कारण है कि हर किसी को जंगलों में रहने वाले जानवरों की लाइफ स्टाइल अक्सर अपनी ओर खींचती है.
ऐसे में सोशल मीडिया पर नजर आने वाली वाइल्ड लाइफ की छोटी से भी छोटी झलक अक्सर तेजी से वायरल होती देखी जाती हैं. हाल ही में एक ऐसा वाइल्ड लाइफ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो सभी यूजर्स के होश उड़ाते देखा जा रहा है. इस वीडियो में मात्र एक दरियाई घोड़ा शेर के झुंड पर भारी पड़ते दिख रहा है. जो शेरों को अपने इलाके में घुसने पर बाहर खदेड़ते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
दरियाई घोड़े ने शेर को खदेड़ा
आमतौर पर दरियाई घोड़े पानी और जमीन दोनों जगहों पर रह सकते हैं. वहीं वह अपना ज्यादातर समय पानी में रहते हुए बिताते हैं. ऐसे में जब शेरों का दल पानी पीने के लिए दरियाई घोड़े के इलाके में घुसकर तालाब से पानी पीने लगता है तो अकेला होने के बावजूद दरियाई घोड़ा शेरों के दल को ललकारते हुए उन्हें खदेड़ते नजर आता है. जिसे देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
जानकारी के अनुसार वीडियो को दक्षिण अफ्रीका के कपामा प्राइवेट गेम रिजर्व में कैमरे पर शूट किया गया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेटेस्ट साइटिंग्स - क्रूगर नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2 लाख 3 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. वहीं 10 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. यूजर्स लगातार कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि दरियाई घोड़ा बताने चाह रहा है कि असली बॉस कौन है.
यह भी पढ़ेंः Video: दोस्तों की तरह एक दूसरे को गले लगाती नजर आई मॉनिटर लिजर्ड,
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)