Trending: जेफ बेजोस की सुपरबोट को रास्ता देने के लिए टूटेगा ऐतिहासिक पुल, स्थानीय लोग कर रहे जमकर विरोध
Viral News: नीदरलैंड के रोटरडैम शहर में बना 95 साल पुराना यह पुल पर्यटन के प्रमुख स्थलों में से एक है.
![Trending: जेफ बेजोस की सुपरबोट को रास्ता देने के लिए टूटेगा ऐतिहासिक पुल, स्थानीय लोग कर रहे जमकर विरोध Historic bridge will be broken to give way to Jeff Bezos's superboat, local people are fiercely protesting Trending: जेफ बेजोस की सुपरबोट को रास्ता देने के लिए टूटेगा ऐतिहासिक पुल, स्थानीय लोग कर रहे जमकर विरोध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/cd924d6e4d5f89756c3fbec078697292_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी- बाप बड़ा न भईया, सबसे बड़ा रुपैया. आध्यात्मिक जीवन में भले ही इस पैसे की कोई औकात न हो, लेकिन सांसारिक जीवन में पैसा ही सब कुछ है दोस्तों. पैसे की ताकत का अंदाजा आप इस बात से लगा लीजिए कि दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस की सुपरबोट को रास्ता देने के लिए एक ऐसे पुल को तोड़ा जा रहा है जो सदियों पुराना है और देश की राष्ट्रीय धरोहर है. स्थानीय लोग इस फैसला का जमकर विरोध कर रहे हैं, मगर मजाल किसी की जो जेफ बेजोस की सुपरबोट के रास्ते में बाधा बन रहे इस पुल को तोड़ने से मना कर दे.
485 मिलियन डॉलर में बनकर तैयार हुई सुपरबोट
यह ऐतिहासिक पुल नीदरलैंड के रोटरडैम शहर में है. बता दें कि पड़ोसी शहर Alblasserdam में अरबपति जेफ बेजोस के लिए यह सुपरबोट तैयार की गई है. थ्री-मास्टेड इस सुपरबोट में दुनिया की सारी सुख सुविधाएं हैं. इस बोट की ऊंचाई 40 मीटर है. ज्यादा ऊंचाई की वजह से यह सुपरबोट इस पुल के नीचे से निकल नहीं पा रही है और दूसरी बात ये है कि समुद्र तक इस बोट को ले जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता है.
यह भी पढ़ें: Trending News: नहीं देखा होगा ऐसा अनोखा मास्क, सिर्फ नाक को ढकेगा लेकिन कोरोना समेत कई समस्याओं से लड़ेगा!
जेफ बेजोस ही उठाएंगे पुल बनाने का खर्च
Koningshaven Bridge का इतिहास से गहरा नाता है. इस ब्रिज को 1878 में बनाया गया था. पर्यटन के प्रमुख स्थलों में शामिल इस पुल पर हिटलर की सेना ने खूब बमबारी की थी, जिससे इसे काफी नुकसान हुआ था. बाद में इसे फिर से बनाया गया. खबरों की मानें तो इस पुल को हमेशा के लिए तोड़ा जा रहा है, एक बार बेजोस की सुपरबोट के निकल जाने के बाद इस पुल को दोबारा बना दिया जाएगा और इसका सारा खर्च जेफ बेजोस ही उठाएंगे. स्थानीय लोगों द्वारा पुल तोड़े जाने का विरोध करने के बाद स्थानीय प्रशासन ने कहा कि बेजोस की सुपरबोट से शहर को आर्थिक फायदे हुए हैं और कई लोगों को रोजगार मिला है.
यह भी पढ़ें: Watch: जयमाला की स्टेज पर अचानक पहुंचा शख्स और करने लगा ऐसी हरकतें, दूल्हा-दुल्हन रह गए हक्के-बक्के
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)