एक्सप्लोरर
Advertisement
14th September History: आज ही के दिन हिंदी को मिला था राजभाषा का दर्जा, लिएंडर पेस ने US Open जीत बढ़ाया था मान
14th September Big Event: हिंदी दिवस से अलग भी 14 सितंबर का महत्व है. इतिहास के पन्नो में आज के दिन कई और ऐसी घटनाएं दर्ज हैं जिन्हें लोग याद करते हैं. जानते हैं 14 सितंबर से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं.
Historical Events on 14th September: आज 14 सितंबर है. भारत में इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं. आज ही के दिन 1949 में संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा घोषित किया. इसके बाद पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया, लेकिन हिंदी दिवस से अलग भी 14 सितंबर का महत्व है. इतिहास के पन्नो में आज के दिन कई और ऐसी घटनाएं दर्ज हैं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं. आइए जानते हैं 14 सितंबर से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं.
ये है 14 सितंबर की ऐतिहासिक घटनाएं
यूं तो 14 सितंबर को कई छोटी बड़ी घटनाएं हुई हैं जो अलग-अलग जगह और देश में अपना-अपना महत्व रखती हैं. इनमें से कुछ खास घटनाएं इस प्रकार हैं-
- 1770 : डेनमार्क में प्रेस की स्वतंत्रता को मान्यता मिली.
- 1833 : विलियम वेंटिक, पहले गवर्नर जनरल के तौर पर भारत आए.
- 1901 : अमेरिकी राष्ट्रपति विलियम मैकेंजी की गोली मारकर हत्या.
- 1917 : रूस को आधिकारिक तौर पर गणतंत्र घोषित किया गया.
- 1959 : सोवियत संघ का अंतरिक्ष यान पहली बार चंद्रमा की सतह पर उतरा.
- 1960 : खनिज तेल उत्पादक देशों ने मिलकर ओपेक की स्थापना की.
- 1998 : माइक्रोसॉफ्ट, जनरल इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी थी.
- 2000 : माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज एम.ई. लॉन्च किया था.
- 2001 : अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के अभियान के लिए अमेरिका में 40 अरब डॉलर मंजूर किए गए थे.
- 2000 : प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अमेरिकी सीनेट के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित किया था.
- 2007 : जापान ने तानेगाशिया स्थित प्रक्षेपण केन्द्र से पहला चन्द्र उपग्रह एच-2ए प्रक्षेपित किया था.
- 2008 : रूस के पेर्म हवाई अड्डे पर एअरोफ़्लोत का विमान दुर्घटनाग्रस्त. विमान में सवार सभी 88 लोगों की मौत हुई थी.
- 2009: भारत ने श्रीलंका को 46 रन से हराकर त्रिकोणीय सीरीज का कॉम्पैक कप जीता था.
- 2009 : भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लुकास लोही ने महेश भूपति और मार्क नोल्स की जोड़ी को हराकर यूएस ओपन के पुरुष युगल का ख़िताब जीता था.
- 2016 : पैरा ओलंपिक खेलों में भारत के पदकों का आंकड़ा चार पर पहुंचा था.
ये भी पढ़ें
'आत्मा होती तुम में तो पूछता'...नए 'तारक मेहता' के आते ही Shailesh Lodha ने किया ये पोस्ट
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion