सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये सवाल, क्या आप 15 सेकंड में ढूंढ पाएंगे तलवार?
नजरें धोखा भी देती हैं और सच भी बताती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ऐतिहासिक पेंटिंग ने लोगों की आंखों और दिमाग की परीक्षा ले ली है. क्या आप तैयार हैं इस परीक्षा के लिए?

Find the Sword: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखी पेंटिंग ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. तस्वीर में पारंपरिक वेशभूषा में एक योद्धा पूरी शान के साथ खड़ा हुआ है. पहली नजर में सबकुछ नॉर्मल लगता है, लेकिन असली ट्विस्ट तब आता है जब कहा जाता है कि इस पेंटिंग में कहीं एक तलवार छिपी है. चैलेंज है कि आप उसे सिर्फ 15 सेकंड में खोजें. इसने यूजर्स के बीच हलचल मचा दी है. कुछ ने कहा कि यह बच्चों का खेल है, तो कुछ ने हार मान ली. अब यह पेंटिंग सिर्फ एक आर्टवर्क नहीं रही, बल्कि दिमाग और नजरों की परीक्षा बन चुकी है.
तस्वीर में छिपी है नुकीली तलवार!
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने इंटरनेट की जनता को फिर से दिमाग की कसरत करने पर मजबूर कर दिया है. इस बार मामला किसी ऑप्टिकल इल्यूजन का नहीं, बल्कि छिपी हुई तलवार को ढूंढने का है. जी हां, एक आम सी लगने वाली फोटो में एक नुकीली तलवार छिपी हुई है और यूजर्स को चैलेंज दिया जा रहा है. "क्या आप इसे 15 सेकंड में ढूंढ सकते हैं?"
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐतिहासिक पेंटिंग ने तहलका मचा रखा है. देखने में तो ये बस एक पुराने ज़माने का सिपाही लगता है, जो पूरी युद्ध की वर्दी में खड़ा है. लेकिन असली खेल तब शुरू होता है जब लोगों को चैलेंज दिया जाता है ."इस पेंटिंग में छुपी तलवार को सिर्फ 15 सेकंड में ढूंढो.
यह भी पढ़ें: गजब टोपीबाज बॉयफ्रेंड है... गर्लफ्रेंड को गिफ्ट भेजकर लिया ब्रेकअप का बदला, मजेदार है मामला
यूजर्स हो गए परेशान
ये कोई मामूली आर्टवर्क नहीं. इसमें एक प्राचीन योद्धा पूरी शान-ओ-शौकत से खड़ा है. सिर पर रक्षा कवच पहने, हाथ में ढाल लेकिन तलवार? वो कहीं नजर ही नहीं आ रही. बस यहीं से शुरू होती है नजरों और दिमाग की जंग. कई लोगों ने दावा किया कि उन्होंने तलवार 10 सेकंड में देख ली, वहीं कुछ बोले भाई हमने तो पूरी पेंटिंग एक्स-रे कर दी, फिर भी नहीं दिखी.
यह भी पढ़ें: OYO रूम का दरवाजा रह गया खुला, मेट्रो स्टेशन से चिल्लाकर बोले लोग- ‘भाई गेट तो लगा ले...’ वायरल हुआ वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

