Trending News: भारत की हॉकी स्टार और पद्म श्री सम्मान पा चुकी रानी रामपाल का एक पोस्ट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. कनाडा से भारत लौटने पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. यात्रा के बाद जब उन्हें अपना सामान एयरलाइन ने लौटाया तो उसमें से उनका एक सूटकेस बुरी तरह से टूटा हुआ था, जिसकी तस्वीर शेयर कर उन्होंने एयर इंडिया को शुक्रिया कहते हुए उस पर तंज कसा. रानी रामपाल भारत की हॉकी प्लेयर हैं और उन्हें पद्म श्री से सम्मानित भी किया जा चुका है. उन्होंने पोस्ट में एयर इंडिया को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की.
हॉकी स्टार का टूटा सामान
दरअसल, रानी रामपाल कनाडा से दिल्ली वाली फ्लाइट से भारत पहुंची थीं. दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें जब उनका लगेज सौंपा गया तो वो इसे देखकर हैरान रह गईं. उनके लगेज में रखा एक सूटकेस बुरी तरह से टूटा हुआ था. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, ''इस अद्भुत सरप्राइज के लिए एयर इंडिया का शुक्रिया. आपके कर्मचारी हमारे बैग के साथ इस तरह से पेश आते हैं. आज दोपहर कनाडा से भारत लौटते समय, दिल्ली में उतरने के बाद, मैंने पाया कि मेरा बैग टूटा हुआ है." देखते ही देखते रानी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद जगह-जगह एयर इंडिया की जग हंसाई हुई और लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी.
यह भी पढ़ें: स्वाद के साथ सेहत भी! शख्स ने बासी रोटी से बना डाली स्वादिष्ट मैगी, वीडियो देख मुंह मे आ जाएगा पानी
एयर इंडिया ने दी प्रतिक्रिया
हालांकि, अब रानी रामपाल के पोस्ट पर एयर इंडिया ने रिएक्शन दिया. एयर इंडिया ने जवाब देते हुए कहा कि असुविधा के लिए खेद है. एयर इंडिया ने कहा कि डियर रामपाल, आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है, प्लीज आप अपने टिकट की जानकारी, बैग टैग नंबर और शिकायत नंबर हमें डीएम कर दें. हम इस पर विचार करेंगे. हालांकि एयर लाइन की प्रतिक्रिया यूजर्स के हिसाब से ठंडी रही और बहुत देर से आई.
यह भी पढ़ें: खिड़की से झांकते हुए दुल्हन ने अपने दूल्हे को किया ऐसा इशारा, वीडियो देख दिल हार बैठेंगे आप
यूजर्स ने किए तीखे कमेंट्स
पोस्ट को जैसे ही रानी रामपाल ने शेयर किया वैसे ही पोस्ट को लाखों लोगों ने देखा और इस पर अपने अपने मत भी रखे. एक यूजर ने लिखा...गोवा के हवाई अड्डे पर मेरे सामान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. एक और यूजर ने लिखा....एयर इंडिया को चाहिए कि अपनी सुविधाओं में सुधार लाए और इसे पैसेंजर के अनुकूल बनाएं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मेरे साथ भी दिल्ली हवाई अड्डे पर ऐसा ही कुछ हुआ, यहां मेरे सूटकेस के पहिए ही उसमें से गायब थे.
यह भी पढ़ें: चालान काटने के लिए पुलिस ने रोकी लेम्बोर्गिनी, कुछ नहीं मिला तो कार के साथ किया शो ऑफ, देखें वीडियो