Trending News: भारत में पेड़ों और जंगलों की रक्षा के लिए 1970 के दशक में चलाया गया चिपको आंदोलन सबसे प्रसिद्ध पर्यावरण संरक्षण आंदोलनों में शुमार है. जहां इस आंदोलन से देश के कई लोग प्रभावित हुए. वहीं विदेशी लोगों पर भी इस आंदोलन का काफी गहरा असर पड़ा है.
हॉलिवुड फिल्म हैरी पॉटर से अपनी अलग पहचान बना चुकी अभिनेत्री एम्मा वाटसन भी अब चिपको आंदोलन से काफी प्रभावित दिख रही हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए चिपको आंदोलन का जिक्र करते हुए भारतीय महिलाओं की सराहना की है.
अभिनेत्री एम्मा वाटसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए 1970 के चिपको आंदोलन की एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने अहिंसक सामाजिक और पारिस्थितिक आंदोलन के माध्यम से पेड़ों और जंगलों की रक्षा के लिए भारतीय ग्रामीण महिलाओं की सराहना की है.
एम्मा वाटसन ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में जंगलों और पेड़ों की रक्षा करने के लिए धन्यवाद दिया है. साथ ही लिखा है कि तस्वीर में दिख रही महिलाएं चिपको आंदोलन का हिस्सा थीं और यह आंदोलन भारत में 1970 के दशक के दौरान चलाया गया. उन्होंने जंगलों को बचाने की मुहिम के लिए भारतीय महिलाओं की काफी सराहना की है.
वहीं सोशल मीडिया पर उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. उनकी इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 20 लाख 58 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं 6 हजार से ज्यादा यूजर्स उनके इस पोस्ट की सराहना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: देखते रह गए सभी बाराती, दूल्हा अकेले ही डांस में मार गया बाजी
Watch: आपने नहीं देखी होगी ऐसी 'घातक' गेंदबाजी, बॉल समेत फील्डर के हाथों में चला गया बॉलर