दुनियाभर में फिल्मों को अलग-अलग जॉनर पर बनाया जाता है. कुछ फिल्में रोमांटिक होती हैं, तो कुछ एक्शन से भरपूर होती हैं. कुछ में मसाला और रोमांच का तड़का होता है, तो कुछ एडवेंचर से भरी हुई होती हैं. लेकिन एक जॉनर ऐसा है, जिसे देखने के लिए सिनेमाप्रेमियों को हिम्मत जुटानी पड़ती है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं हॉरर यानी भूतिया जॉनर की. भूतिया फिल्मों को बनाने के बाद उसमें डर को बनाए रखना जरूरी होता है, नहीं तो फिल्म बोरिंग हो सकती है. 


भूतिया फिल्मों में डर को बरकरार रखने के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन से लेकर साउंड ट्रैक पर खूब काम किया जाता है. लोगों को डराने के लिए पैरों की आवाज, काला साया और भूतिया आवाज का भी इस्तेमाल होता है. भूतिया फिल्मों में अक्सर काली बिल्लियों का भी खूब इस्तेमाल किया जाता है. हॉलीवुड में तो एक बार ऐसा हुआ कि एक फिल्म में काली बिल्ली के रोल के लिए बकायदा ऑडिशन करवाया गया. इन दिनों इस ऑडिशन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है. 


ऑडिशन के लिए दिया था विज्ञापन


दरअसल, 1962 में हॉलीवुड में 'टेल्स ऑफ टेरर' नाम से एक भूतिया फिल्म रिलीज हुई. इसके डायरेक्टर ने तय किया था कि वह फिल्म में हर चीज असली रखेंगे. इसके लिए काली बिल्लियों का ऑडिशन हुआ. फिल्म के मेकर्स ने न्यूजपेपर में विज्ञापन दिया कि अगर कोई अपनी बिल्ली को फिल्म में कास्ट करवाना चाहता है, तो वह आकर ऑडिशन दे सकता है. इसके बाद हॉलीवुड के एन ब्रॉनसन एवेन्यू पर लोग अपनी बिल्लियों को लेकर पहुंच गए. 



ऑडिशन के लिए पहुंची थीं 152 बिल्लियां


मेकर्स को उम्मीद नहीं थी कि लोग आएंगे, मगर जब उन्होंने स्टूडियो के बाहर देखा, तो 152 बिल्लियां लाइन से खड़ी हैं. उनके गले में पट्टा लगा हुआ है, जिसकी डोर को उनके मालिकों ने पकड़ा हुआ है. इस घटना को फोटोग्राफर राल्फ क्रेन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था. इंस्टाग्राम पर इन दिनों राल्फ की खीचीं गई यही तस्वीर वायरल हो रही है. उन्होंने इसे 1961 के ऑडिशन के दौरान क्लिक किया था. 


वायरल हुई 62 साल पुरानी तस्वीर 


तस्वीर में देखा जा सकता है कि फुटपाथ पर लोग खड़े हैं. उनके सामने उनकी बिल्लियां मौजूद हैं, जिनके गले में पट्टा बंधा हुआ है. लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे ऑडिशन के लिए जा सके. इंस्टाग्राम पर वायरल हुई तस्वीर को छह लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. बता दें कि 'टेल्स ऑफ टेरर' फिल्म एडगार एलन पोय की लिखी हुई किताब पर आधारित थी.


ये भी पढ़ें :अपार्टमेंट में धधकती देखी आग तो शख्स ने तुरंत बुला ली फायर ब्रिगेड की गाड़ी, मगर सच्चाई निकली कुछ और...देखें VIDEO