Watch Video: इंसान का सीधा संबंध इंसानियत से जुड़ा है. यदि इंसान के अंदर से इंसानियत खत्म हो जाए तो उसे इंसान कहलाने का कोई हक नहीं. इस मतलबी दुनिया में भले ही इंसानियत धीरे-धीरे खत्म हो रही हो लेकिन आज भी दुनिया में हजारों-लाखों ऐसे लोग हैं जो इंसानियत के अपने धर्म को भलि-भांति निभा रहे हैं. इसके लिए वे अपनी जान तक की बाजी लगाने से पीछे नहीं हटते. इसकी जीती जागती मिसाल एक वीडियो में देखने को मिली जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.


जान पर खेलकर बचाई बेजुबां की जान


इस वीडियों में एक कुत्ता तेज लहरों में डूबता हुआ दिखाई दे रहा है, पानी का बहाव इतना तेज है कि लहरों की चपेट में आते ही उस कुत्ते का कहीं अता पता नहीं चलता. तभी एक होम गार्ड अपनी जान की परवाह न करते हुए एक क्रेन का सहारा लेकर उस कुत्ते को बचाने के लिए लहरों के बीच चला जाता है. उसने एक हाथ से क्रेन से बंधी हुई रस्सी पकड़ रखी है और दूसरे हाथ से वह उस कुत्ते को झाड़ियों के बीच से निकालने की कोशिश करता है. भारी मशक्कत के बाद आखिरकार वह उस कुत्ते को बचाने में कामयाब हो जाता है. जैसे ही कुत्ता पानी से बाहर आता हैं वहां आसपास खड़े लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं.






यह भी पढ़ें: Watch: काम कर गई मुन्नाभाई की टेक्नीक, नर्स को डांस करता देख बिस्तर पर ही थिरकने लगा लकवाग्रस्त मरीज


आईपीएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो 
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि तेज़ लहरों के बीच फंसे कुत्ते को देखकर @TelanganaCOPs के होम गार्ड मुजीब ने तुरंत JCB बुलाई और खुद उसे बचाने के लिए लहरों में उतर गए. उनके जज्बे को दिल से सलाम. मानवता की सेवा के लिए #Khaakhi कोई भी जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटती. 


यह भी पढ़ें: Trending: ब्रिटिश एयरवेज से 100 रुपए में खरीदा था कबाड़ हो चुका प्लेन, आज इससे लाखों कमा रहा शख्स