Honey Badger Viral Video: अक्सर जंगलों (Jungle) में पाए जाने वाले जानवर अपने से कमजोर जानवरों (Animal) का शिकार कर उसे अपना निवाला बनाते नजर आते हैं. ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी पसंद किए जाते हैं. जिनमें सोशल मीडिया यूजर्स जंगली जानवरों को शिकार करते देखते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक जहरीले सांप (Snake) को शिकार बनता देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं.


आमतौर पर हम सभी ने नेवले को सांप से दो-दो हाथ करते और अन्य जानवरों को इंसानों की ही तरह सांप से दूरी बनाते देखा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, इसमें एक हनी बैजर जिसे बिज्जू भी कहा जाता है, उसे सांप का शिकार करते देखा जा रहा है. इस दौरान बनी बैजर को सांप से बिल्कुल भी नहीं डरते देखा गया.






वायरल हुआ वीडियो


वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल शॉर्ट्स नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक बड़े से सांप और हनी बैजर को एक-दूसरे का आमना-सामना करते देखा जा रहा है. इस दौरान हनी बैजर फूर्ती से सांप पर हमला करता है और उसे अपना शिकार बना रहा है. वहीं सांप को भी पलटवार करते देखा जा सकता है, जिसका हनी बैजर पर कोई भी असर नहीं पड़ता है.


मिले 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रही है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और 32 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वहीं वीडियो को देख हैरत में पड़े यूजर्स ने इसे हैरतअंगेज बताने के साथ ही कुछ का कहना है कि हनी बैजर (Honey badger ) के लिए सांप (Snake) सबसे फेवरेट फूड में से एक है.


इसे भी पढ़ेंः
Video: प्यार में रैकून ने की जान लेने की कोशिश, बिल्ली ने अंत में ऐसे सिखाया सबक


Video: चूहे को निशाना बनाना बिल्ली को पड़ा भारी, छलांग लगाते ही लगी जोरदार चोट