Shocking Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देख इस बात का पता चलता है कि हमारे चारों ओर पाए जाने वाले अन्य जीवों (Animals) की दुनिया भी इंसानों (Humans) की ही तरह होती है. कुछ जीव अपने से कमजोर का शिकार करते नजर आते हैं, तो कई बार कमजोर जीवों को एक साथ मिलकर बड़े से बड़े दुश्मन को हराते देखा जाता है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक ततैया को मधुमक्खी की कॉलोनी में जाकर उससे पंगे लेते देखा गया. बता दें कि आमतौर पर ततैया मधुमक्खियों को मार कर खा जाते हैं. वहीं मधुमक्खी के कॉलोनी में जैसे ही ततैया मधुमक्खी पर हमला करता है, तो उसके अगली ही पल उस ततैया को उसके किए की सजा मिल जाती है.
ततैया को मिली सजा
'एकता में शक्ति होती है' यह मुहावरा हम सभी ने सुना ही होगा. फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को देख इस मुहावरे को चरितार्थ होते देखा जा रहा है. ततैया जैसे ही मधुमक्खी पर हमला करता है. एक के बाद एक कर वहां सैकड़ों मधुमक्खी अपने साथी को बचाने के लिए उस ततैया पर हमला कर देती हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि मधुमक्खियों (Honey Bee) के हमले से ततैया (Wasp) बूरी तरह घायल हो गया है. वहीं इस हमले से ततैया को अपनी जान भी गंवानी पड़ जाती है. वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर नेटर इज मेटल नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 80 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Video: पेट्रोल पंप पर स्कूटी काबू नहीं कर पायी युवती, सामने आए शख्स पर चढ़ा दी
Viral Video: लड़की के साथ गरबा करते कुत्ते का वीडियो हो रहा है वायरल, आप भी देखिए