Trending News: हर किसी का बचपन शरारतों से भरा होता है. बच्चे अक्सर अपनी शैतानियों और हरकतों से अपने माता-पिता की नाक में दम करते नजर आते हैं. आपने शॉपिंग मॉल, मेले और अन्य जगहों पर बच्चों को अपने माता-पिता से किसी खिलौने के पसंद आने पर उसे लेने की जिद करते देखा ही होगा. हाल ही में ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान हर किसी के होश उड़ गए हैं.


हांगकांग में घटी एक घटना के कारण एक छोटे बच्चे की शरारत का खामियाजा उसके पिता की जेब पर भारी पड़ा है. यह घटना हांगकांग के मोंगकोक जिले के लैंगहम प्लेस शॉपिंग मॉल में उस वक्त घटी जब एक छोटे बच्चे से एक बड़ा भारी खिलौना गिरकर टूट गया. मामले में हॉन्ग कॉन्ग के एक व्यक्ति को टेलेटुबी की एक मूर्ति के लिए भारी मुआवज़ा देना पड़ा, जो की उसके बेटे की गलती कारण टूट गई थी.



पिता ने भरा 3 लाख से ज्यादा हर्जाना


बताया जा रहा है कि चेंग नाम का शख्स एक कॉल को अटेंड करने के लिए शॉपिंग मॉल में खिलौने की दुकान से बाहर आए, तभी उन्हें जोरदार आवाज सुनाई दी. जिसके बाद वह अपने बेटे के पास पहुंचे तो वह टूटी हुई टेलेटुबी की सुनहरी मूर्ति के पास खड़ा दिखाई दिया. इसके बाद दुकान के मालिक ओर कर्मचारियों ने चेंग पर मुआवजे के लिए दबाव बनाया तो उन्हें $33,600 (लगभग 3,29,926 रुपये) का भुगतान करना पड़ा.


घटना से डरा हुआ है बच्चा


चेंग का कहना है कि उनका बेटा इस घटना के बाद इतना डरा हुआ था कि उसे स्कूल छोड़ना पड़ा. वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पता चल रहा है कि बच्चे ने मुर्ती को किसी तरह से धक्का नहीं दिया था, बस हल्का से उस पर टिक गया था, जिससे वह टूट गई. जिसके बाद चेंग ने अपने पैसे वापसी के लिए भी कहा था. जिस पर दुकान मालिकों के साथ उनकी बात नहीं बनी.


सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस


फिलहाल एक फेसबुक यूजर ने इस घटना की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि वह चेंग के समर्थन में हैं और स्टोर को फटकार लगा रहे हैं. वहीं एक अन्य ग्रुप का कहना है कि पिता को बच्चे पर कड़ी नजर रखनी चाहिए थी.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: नन्हें कलाकार ने बजाई ऐसी धुन, लोग हो गए इस छोटे से बच्चे के फैन


Watch: ऐसी खतरनाक जगह पर युवक करने लगा पुल-अप्स, देखकर उड़ जाएंगे होश