नोएडा में बीच सड़क पर ब्लैक स्कॉर्पियो से स्टंट करते दिखे हुड़दंगी...पुलिस ने किया 12 हजार का चालान
एक ब्लैक स्कॉर्पियो दिल्ली की सड़कों पर स्टंट करता दिख रही है. इस दौरान स्कॉर्पियो में बैठा शख्स गाड़ी को बीच सड़क पर बिना इंडिकेटर दिए दाएं बाएं करता नजर आ रहा है.
दिल्ली की सड़कों पर आए दिन खतरनाक स्टंट के वीडियो वायरल होते रहते हैं, स्टंट करते वक्त हुड़दंग बाज ये भी नहीं सोचते कि इससे किसी को चोट पहुंच सकती है. या फिर कि ये जानलेवा हो सकता है. स्टंटबाजों को लेकर पुलिस भी आए दिन चालान करती रहती है. फिर भी स्टंट करने वालों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. ऐसी ही एक घटना दिल्ली की सड़कों पर वापस देखने को मिली जहां एक ब्लैक स्कॉर्पियो को एक शख्स ने बीच सड़क पर नचाया और स्टंट किया.
यह है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर दिल्ली की एक घटना वायरल हो रही है जिसमें देखा गया कि एक ब्लैक स्कॉर्पियो दिल्ली की मुख्य सड़क पर बीच रोड़ में स्टंट करता दिख रहा है. इस दौरान शख्स गाड़ी को बीच सड़क पर बिना इंडिकेटर दिए दाएं बाएं करता है.जिससे कई बार एक्सीडेंट होने की संभावना भी बनती दिखी. दरअसल यह सब रील बनाने के चक्कर में हुआ. स्टंटबाज यह बात भूल गए की इस देश में कानून नाम की भी कोई चीज है. बहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत गौतमबुद्ध नगर थाने में दी जिसके बाद कार्यवाही करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम अंशुल, तुषार और हिमांशु हैं.
पुलिस ने लगाया 12 हजार का जुर्माना
गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ उचित धाराओं में कार्यवाही की. पुलिस ने गाड़ी चालक पर 12 हजार का जुर्माना लगाया. मामला नोएडा का है जहां ये स्टंट बाज बेखौफ घूमते दिखे और रील बनाने के चक्कर में अपना चालान बनवा बैठे. वीडियो 3 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस को इसकी खबर लगी और शास्त्री नगर थाना पुलिस इसकी कार्यवाही में जुट गई.
यह भी पढ़ें: गजब! एक ही दिन जन्में जुड़वां भाई, एक साथ की पढ़ाई, अब मैट्रिक की परीक्षा में लाए बराबर नंबर