Snake video: अब सांप के सिर पर उग गया सींग, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो यूजर्स की नींद उड़ा रहा है. वीडियो में एक अनोखा जांप दिख रहा है, जिसके सिर पर दो सींग दिखाई दे रहे.
![Snake video: अब सांप के सिर पर उग गया सींग, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन horns growing on snake head Users not believe video viral Snake video: अब सांप के सिर पर उग गया सींग, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/59016e42c7381b0d04ec553915669cc81662887391750212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Horned Snake: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ही हमें रोजाना कुछ न कुछ चौंका देने वाला वीडियो देखने को मिल ही जाता है. ये देख हम अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं कर पाते हैं. हमारे देश में सांपों (Snake) को लेकर हर किसी के जहन में डर व्याप्त है और उनके जहर से इंसान की मौत तक हो जाने के कारण कोई भी उनके पास भटकना भी नहीं चाहता.
फिलहाल पैर और हाथ के नहीं होने पर भी यह जीव जमीन पर सरपट तेजी से रेंगता है और अच्छे से अच्छे धावक को पकड़ने की क्षमता रखता है. फिलहाल आज हम सांप के जहर की बात नहीं करते हुए उसके सिर की बात कर रहे हैं. हम सभी ने पतले मुंह से लेकर चौड़े और फन फैलाए नाग तक को देखा ही होगा.
सांप के सींग देखे हैं कभी। कोई नहीं, इस वीडियो में देख लीजिए। #TrendingNews #trendingvideo #snake pic.twitter.com/cXgDbGmtls
— Dushyant Kumar (@Dushyant_Kumar3) September 11, 2022
सींगों वाला सांप
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा सांप काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है, जिसके सिर पर दो सींग दिखाई दे रही हैं. अमूमन सींगों को गाय, भैसों के सिर पर देखा जाता है जो कि काफी शांत जीव होते हैं और परेशान किए जाने पर ही सींग से अपना बचाव करते नजर आते हैं.
वीडियो ने चौंकाया
फिलहाल सिर पर दो अनोखी सींग लिए दिखाई दे रहे सांप को देख कोई भी इस वीडियो पर यकीन नहीं पाएगा. वहीं यह वीडियो भी जिस यूजर्स ने देखा वह अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहा है. अगर बात की जाए सांप क सिर पर सींगों के पाए जाने की तो रेतीले रेगिस्तान में पाए जाने वाले वाइपर सांप के सिर पर सींग पाए जाती है.
वायरल हो रहा वीडियो
आमतौर पर वाइपर (Viper) के सिर पर पाई जाने वाली सींग (Horn) काफी छोटी होती हैं. वीडियो में दिख रहे सींगों वाले सांप (Horned Snake) के सिर पर काफी बड़ी सींग दिखाई दे रही है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आते ही धमाल मचा रहा है. जिसे देख यूजर्स अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Lottery: इस शख्स पर हुई रुपयों की बारिश, करने गया था 600 डॉलर जीत का दावा, लॉटरी में लगा 1 मिलियन डॉलर का जैकपॉट
Viral Video: काली साड़ी में लड़कियों ने ढाया कहर, Sapna Chaudhry के गाने पर जमकर लगाए ठुमके
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)