Dance Video: ये डांस देखकर कांप जाएगी आपकी भी रूह, ऋतिक रोशन से लेकर रोहित शेट्टी तक ने की तारीफ
Viral Video: वीडियो इंडियन टेलिविजन शो हुनरबाज देश की शान का है. इस शो में पहुंचे बी यूनिक क्रू डांस ग्रुप ने ऐसी परफॉर्मेंस दी कि शो के जजों की आंखे फटी की फटी रह गई.
Trending Video: सोशल मीडिया पर वैसे तो आपने कई सारे डांस के वीडियो देखे होंगे, लेकिन क्या कभी आपने ऐसा डांस देखा है जिसे देखकर आपकी चीखें निकल गई हों, आपको पसीने आ गए हों या फिर आपकी धड़कने बढ़ी हों. हो सकता है आपने ऐसे डांस देखे हों लेकिन इतने खतरनाक डांस और परफेक्ट स्टेप्स बहुत कम ही देखने को मिलती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भूल भुलैया फिल्म के गाने आमी जे तोमार पर एक डांस ग्रुप खतरनाक स्टेप्स करते दिखाई दे रहा है. आमी जे तोमार भूल भुलैया वन का आखिरी सॉन्ग था.
दरअसल, सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि इंडियन टेलिविजन शो हुनरबाज देश की शान का है. इस शो में पहुंचे बी यूनिक क्रू डांस ग्रुप ने ऐसी परफॉर्मेंस दी कि शो के जजों की आंखे फटी की फटी रह गई. इससे पहले विद्या बालन ने इस गाने में जो गेटअप लिया था वो सभी के होश उड़ा देने वाला था और उनका डांस भी गजब का था. लेकिन इस ग्रुप के डांस के आगे विद्या बालन का डांस भी फीका पड़ता नजर आ रहा है. ग्रुप में लगभग 4 लोग हैं जिनमें से एक की बॉडी लगभग 360 डिग्री पर घूमने में सक्षम नजर आ रही है. 360 डिग्री पर गर्दन घुमाने जैसे खतरनाक स्टेप्स के साथ इस ग्रुप ने बड़े ही खतरनाक अंदाज में डांस किया, जिसे देखकर वहां बैठे जज करण जौहर, परिणीति चोपड़ा और रोहित शेट्टी ने अपने दांतो तले उंगलियां चबा लीं.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स के रिएक्शन्स
वीडियो को Senthil Kumar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 15.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 8 लाख 64 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जजों को इसी वक्त फैसला सुना देना चाहिए की इस शो के विनर यही लोग हैं. एक और यूजर ने लिखा...मैंने अपनी जिंदगी में इससे बेहतर परफॉर्मेंस नहीं देखी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह होता है असली मनोरंजन.
यह भी पढ़ें: Watch: भोजपुरी गाने पर रशियन लड़की के साथ युवक ने लगाए ठुमके, इंडिया गेट का ये वीडियो हुआ वायरल