Watch: भूतिया रेस्टोरेंट में डर के साए में खाना खाते हैं लोग, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भूतिया रेस्टोरेंट में भूतों को नाचते गाते देखा जा रहा है. फिलहाल यह भूतिया रेस्टोरेंट रियाद शहर में खोला गया है.
![Watch: भूतिया रेस्टोरेंट में डर के साए में खाना खाते हैं लोग, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने horror restaurant opened in riyadh one seat reserved for a ghost in horror restaurant horror restaurant in riyadh Watch: भूतिया रेस्टोरेंट में डर के साए में खाना खाते हैं लोग, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/56990b8f42da4638f1b53bac08ea71e2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video In Hindi: आमतौर पर देखा गया है कि साइंस और आधुनिकी से जुड़े लोग भूतों को नहीं मानते हैं. वहीं कई जगहों पर इस अदृश्य शक्ति को महसूस किया गया है. फिलहाल दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं होगा जो अपने सपने में भी किसी भूत का सामना करना चाहेगा, फिलहाल इन दिनों एक रेस्टोरेंट काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जो की अपने भूतिया अंदाज के कारण लोगों को लुभाता दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक रेस्टोरेंट को दिखाया जा रहा है, जिसके अंदर ढेर सारे भूतों को देखा जा रहा है. जिसके कारण इसका माहौल काफी डरावना लग रहा है. रेस्टोरेंट के अंदर जगमगाती अलग-अलग रंगों की लाइट किसी को भी भूतिया जगह की फील कराने के लिए काफी इसके साथ ही वहां हर टेबल पर नर कंकाल दिखाई दे रहे हैं. जिसे देख यूजर्स इसे लेकर काफी प्राभावित दिखाई दे रहे हैं.
استمتع بأكلك وكأنك بفيلم زومبي بمطعم الرعب SHADOWS وتصميمه الملفت! ❤️🧛
— عـيشها (@Enjoy_Saudi) December 25, 2021
في #بوليفارد_رياض_سيتي
احجز طاولتك الآن 🍽🎟 https://t.co/b4eHFPFFVx#موسم_الرياض pic.twitter.com/2tBMCVlM30
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां पर अगर कोई व्यक्ति 6 सीटों वाली किसी टेबल की बुकिंग करता है तो उसे सिर्फ पांच सीटें इंसानों को बैठने के लिए दी जाएंगी. इसके अलावा एक सीट हमेशा से ही इस रेस्टोरेंट में भूत के लिए रिजर्व रहती है. जिसे लोगों को अपने खाने का लुत्फ लेते समय अपनी कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है. फिलहाल इसमें डरने की कोई बात नहीं है. क्योंकि यह सभी नकली भूत हैं कुर्सियों पर बैठे नर कंकाल भी नकली ही हैं.
नकली भूतों के साथ लोगों को खाने के समय डर का एहसास कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया यह रेस्टोरेंट रियाद शहर में है. जिसका नाम शैडोज बताया जा रहा है. इसके अंदर हर टेबल पर आपको एक कुर्सी भूत के लिए बुक दिखाई देगी. वहीं कई जगहों पर डरावने कंकाल किसी की भी हालत खराब करते देखे जा सकते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट काफी धमाल मचा रहा है. 58 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस भूतिया रेस्टोरेंट का वीडियो देख लिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)