Viral Video: घोड़े से पंगा नहीं लेने का... जब गुस्सा आता है तो ऐसे लात मारता है! वीडियो में देखिए
Horse Viral Video: यह वीडियो 17 सेकंड का है, जिसमें एक आदमी घोड़े की रस्सी पकड़कर उसे काबू में करने की कोशिश करता है. घोड़े के हमले से यह आदमी जख्मी हो जाता है.
Horse Viral Video: घोड़े को काबू में करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. इसके लिए घोड़े के साथ-साथ इंसानों को भी खास ट्रेनिंग दी जाती है. अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें घोड़े को काबू करने के दौरान कोई घटना घट जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. इस वीडियो में घोड़ा एक आदमी पर हमला कर देता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं.
घोड़े के हमले का वायरल वीडियो
दरअसल यह वीडियो 17 सेकंड का है, जिसमें एक आदमी घोड़े की रस्सी पकड़कर उसे काबू में करने की कोशिश करता है. जब घोड़ा उसके कंट्रोल में नहीं आता है तो वह आदमी उस घोड़े को पैर से मारता है. इसके बाद घोड़ा भी कहां शांत रहने वाला था. घोड़े ने भी उस आदमी को ऐसी लात मारी कि वह दूर जा गिरा. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लाल रंग का हेलमेट पहनकर यह आदमी घोड़ा पर चढ़ना चाहता था. जब वह ऐसा करने में नाकाम रहा तो उसने घोड़े पर लात चला दी. इसके बाद उस घोड़े ने भी उसका तुरंत जवाब दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि घोड़े के हमले से उस आदमी को जोर से चोटें भी आई.
Never thought I'd feel all warm and fuzzy about seeing a guy getting kicked by a horse until I saw this vid 🥰 pic.twitter.com/PMDvCqiclC
— Vicious Videos (@ViciousVideos) June 18, 2023
यूजर कर रहे कमेंट
हालांकि यह पहली घटना नहीं है जब घोड़े के हमले का वीडियो वायरल हो रहा हो. इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शख्स घुड़सवारी करने के लिए घोड़े पर चढ़ा था, लेकिन घोड़े ने उसे गिरा दिया. इस वीडियो को वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को लेकर एक यूजर ने लिखा 'ही डिजर्वड इट'. वहीं एक और यूजर ने लिखा 'किक फॉर ए किक'.
ये भी पढ़ें: Shocking Viral Video: अचानक जिंदा हो गई ताबूत में बंद महिला, पहले आई तेज आवाज, Video में देखिए फिर क्या हुआ...