Dancing Horse Video: कई पालतू जानवरों (Pet Animals) की तरह इंसानों का घोड़ों के साथ भी अच्छा संबंध होता है. घोड़े (Horse) भी इंसानों की बात मानते हैं और उनका पालन करते हैं. कई घोड़ों को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जाती है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें आप घोड़े को शानदार डांस स्टेप्स करते हुए देख सकते हैं. 


सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप घोड़े को एक लड़की के साथ डांस करते हुए देखेंगे. इन दोनों की जोड़ी वाकई में कमाल की है. दोनों एक दूसरे का साथ गजब का डांस करते हैं और महफिल लूट लेते हैं. 






आप वायरल वीडियो (Viral Video) में देख सकते हैं कि घोड़ा बिल्कुल लड़की को कॉपी करता है. पहले लड़की एक डांस स्टेप करती है और बाद में घोड़ा भी उसको कॉपी करता है. घोड़े को देखकर ये कहा जा सकता है कि वो काफी स्मार्ट और समझदार है. 


घोड़े का शानदार डांस


इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब प्यार दे रहे हैं. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि घोड़ा कहीं पर डांस (Horse Dancing Video) कर रहा हो. यकीनन इस डांस को सिखाने के लिए लड़की को काफी मेहनत भी करनी पड़ी होगी. यही कारण है कि आज घोड़ा शानदार तरीके से डांस कर रहा है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Tansu YEGEN नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 18 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 1.5 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या 60 हजार को क्रॉस कर चुकी है. नेटिजन्स कमेंट सेक्शन में घोड़े की खूब तारीफ कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Funny Video: विदाई के वक्त दुल्हन बोली- तुम सब रो क्यों नहीं रहे? सहेलियों ने दिया मजेदार जवाब


ये भी पढ़ें- Shocking Video: मुंह में रखकर रॉकेट चला रहा था शख्स, देखते ही देखते पूरे चेहरे पर फैल गई चिंगारी