Viral Video: बारात में 'हवाबाज़ी' कर रहा था शख्स, घोड़े की लात ने कर दिया सीधा!
Trending: सोशल मीडिया पर बारात का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक शख्स को बारात में अजीबोगरीब डांस स्टेप्स करते देखेंगे. अचानक इस शख्स को घोड़े की जोरदार लात पड़ती है.
Funny Baraat Video: इंटरनेट पर शादी (Marriage) और बारात (Barat) के मजेदार वीडियो तेजी से वायरल होते हैं. कोई बारात में अनोखे तरीके से नाच रहा होता है तो कोई शादी में दूल्हा-दुल्हन के साथ प्रैंक (Prank With Bride And Groom) करता नजर आता है. हिंदुस्तानी शादियों (Indian Weddings) की बात ही कुछ और होती है. हाल ही में एक और मजेदार वीडियो वायरल हुआ है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ ये वीडियो (Viral Video) एक बारात का है. यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आप हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. इस वीडियो में एक शख्स बारात में अनोखे तरीके से नाचता दिख रहा है. ये शख्स हवाबाजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ता और फिर घोड़ा इसे सबक सिखाता है.
View this post on Instagram
चलिए अब आपको वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हैं. वायरल वीडियो में आप एक हवाबाज किस्म के शख्स को बारात में इधर-उधर एक्शन मारते देख सकते हैं. इसके डांस स्पेप्स देखकर आपको हंसी जरूर आएगी. ये डांस स्टेप्स घोड़े को भी पसंद नहीं आए.
घोड़े की लात ने की सिट्टी-पिट्टी गुम
वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स इधर-उधर उछलकर नाच रहा होता है और अचानक ही घोड़ा उसे जोरदार लात मारता है. शख्स हवा में उछलता है और जमीन पर धड़ाम से गिरता है. आप वीडियो देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि शख्स को गंभीर रूप से चोट आई होगी.
वीडियो ने मचाया तहलका
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर im_a_dreamer_5 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 8 जुलाई को वीडियो शेयर किया गया और अभी तक कई मिलियन व्यूज़ इसे मिल गए हैं. 8.46 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम यूजर्स ने वीडियो को पसंद भी किया है.
ये भी पढ़ें- Heatwave In UK: पिघल रहा है ब्रिटेन! नागरिकों ने सोशल मीडिया पर शेयर की डराने वाली तस्वीरें
ये भी पढ़ें- Viral: हाथों से कंट्रोल होते हैं ये ऑटोमैटिक स्केट्स, वीडियो में देखिए इनकी खासियत