Turkey Earthquake Viral Video: हाल ही में पश्चिमी एशियाई देश तुर्की और सीरिया में बीते 6 फरवरी को जोरदार भूकंप (Earthquake) के झटकों ने बड़ी तबाही मचाई. जिसके कारण अभी तक दोनों देशों में लगभग 44 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही भुकंप के कारण हजारों घर-मकान ध्वस्त होने के कारण एक बड़ी आबादी बेघर हो गई है. फिलहाल दोनों ही देशों में राहत और बचाव के काम तेजी से चल रहे हैं. 


एक ओर जहां तबाही मचा चुके भुकंप के बाद भी तुर्की में भुकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. वहीं राहत और बचाव में लगी टीमें आए दिन मलबे के नीचे से दबे हुए लोगों को निकाल रहे हैं. जिनके कई वीडियो भी देखने को मिलते देखे जा रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भुकंप के बाद तुर्की में राहत और बचाव कार्य को देखा जा रहा है. जिस दौरान भूकंप के कारण मलबे में 21 दिन तक दबे रहने के बाद एक घोड़े को जिंदा बचाया गया है.






मलबे से जिंदा निकला घोड़ा


वायरल हो रही वीडियो को ट्विटर पर @TansuYegen नाम की प्रोफाइल पर पोस्ट किया गया है. इसमें राहत और बचाव टीम को भुकंप के मलबे में दबे एक अस्तबल के अंदर से घोड़े को जिंदा निकालते देख हर कोई दंग रह गया है. जानकारी के अनुसार यह घोड़ा तुर्की के आदियामन में मलबे से सुरक्षित बचाया गया है. जिसे देखने के बाद हर कोई इसे करिश्मा ही बता रहा है.


यूजर्स ने बताया चमत्कार


फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 9 लाख से ज्यादा व्यूज और 28 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर तुर्की में राहत और बचाव में लगी टीमों की सराहना कर रहे हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स ने इसे भगवान का चमत्कार बताया है. 


यह भी पढ़ेंः Video: कुत्तों के बीच दिखा अजीबोगरीब कॉम्पिटिशन, यूजर्स रह गए हैरान