Viral Video: दूसरे घोड़े से डरकर स्विमिंग पूल में कूद गया एक घोड़ा, इस ट्रिक से निकाला गया बाहर
Horse Rescue Viral Video: यह घोड़ा दूसरे घोड़े से डरकर स्विमिंग पूल में कूद गया था और बाहर नहीं निकल पा रहा था. ट्रैक्टर की सहायता से इस घोडे का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया.
![Viral Video: दूसरे घोड़े से डरकर स्विमिंग पूल में कूद गया एक घोड़ा, इस ट्रिक से निकाला गया बाहर Horse rescues by fire department from swimming pool in florida video viral Viral Video: दूसरे घोड़े से डरकर स्विमिंग पूल में कूद गया एक घोड़ा, इस ट्रिक से निकाला गया बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/192c776d98ee60cfe0d24dc5ec905f5a1687863520694708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Horse Rescue Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर जानवरों के रेस्क्यू करने का वीडियो सामने आता है. कई बार देखा गया है कि कोई जानवर दूसरे जानवरों के डर से किसी ऐसी जगह पर छुप जाते हैं जहां से निकलना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक घोड़ा का रेस्क्यू किया जा रहा है. यह वीडियो फ्लोरिडा का बताया जा रहा है. जहां एक घोड़ा स्विमिंग पूल में चला जाता है और फिर वहां से नहीं निकल पाता है.
घोड़े के रेस्क्यू का वायरल वीडियो
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के फ्लोरिडा में एक घोड़े को स्विमिंग पूल से बाहर निकाला गया. दरअसल यह घोड़ा दूसरे घोड़े से डरकर स्विमिंग पूल में कूद गया था और बाहर नहीं निकल पा रहा था. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उस घोड़े को रस्सी और फीते से बांधकर उस स्विमिंग पूल से बाहर निकाला जा रहा है.
रस्सी और फीते को उस घोड़े के शरीर में बांधकर उसे ट्रैक्टर की सहायता से पूरी तरह ऊपर उठा लिया जाता है और फिर जमीन पर रखा जाता है. फायर रेस्क्यू डिपार्टमेंट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा पूल में कूदने के बाद घोड़े को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. इस वीडियो को अभी तक 1.6 मिलियन लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि मुझे बहुत खुशी है कि सब कुछ ठीक रहा, रेस्क्यू टीम ने बढ़िया काम किया.
पहले भी किए गए घोड़े का रेस्क्यू
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी जानवर को ऐसे हालात में रेस्क्यू किया गया हो. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो उपलब्ध हैं जिसमें जानवरों को कीचड़ में फंसे होने को बाद रेस्क्यू किया गया हो. इससे पहले भी इसी रेस्क्यू टीम ने अमेरिका के टेक्सास में कीचड़ में फंसे एक घोड़े को बचाया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग रेस्क्यू टीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढें: Viral Video: ट्रेन के गेट पर लटक रहा था शख्स... तभी बिजली के खंभे से टकराया! देखिए फिर क्या हुआ?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)