एक लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ था. जिसमें पीएम मोदी समेत देश के और भी कई बड़े लोग शामिल हुए थे. इसके साथ ही लाखों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक मौके का गवाह बनने के लिए अयोध्या पहुंचे थे.  इन दिनों अयोध्या से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. एक शख्स से अयोध्या में होटल वाले ने खूब बिल वसूल लिया. शख्स ने होटल के बिल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है 'राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट.' तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 


चाय और टोस्ट का लिया इतना बिल


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में एक शख्स ने अयोध्या के होटल का बिल शेयर किया है. जिसमें उसने चाय और एक वाइट टोस्ट लिया है. बिल में एक चाय ₹55 की तो वही एक वाइट टोस्ट ₹65 का दिया गया है. शख्स ने दो चाय और दो टोस्ट आर्डर किए हैं. जिनका कुल बिल 240 रुपए हुआ है. शख्स ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 'अयोध्या | शबरी रसोई 55 रुपए की एक चाय 65 रुपए का एक टोस्ट. राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट.' इस पोस्ट को @govindprataps12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 






लोग दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट पर लोगों द्वारा भी खूब प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'तीर्थ को पर्यटन स्थल बना दोगे तो श्रद्धा कहाँ से आयेगी! सब राम का भुनाने में जुट गये हैं!' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'प्राइवेट कंपनी बना दिया है मंदिर को.'


यह भी पढ़ें: Viral Video: -30 डिग्री ठंड में बर्फ से बाहर निकली लड़की, बालों का हो गया इतना बुरा हाल, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी