Flood In America: सोमवार, 13 जून को मोंटाना (Montana) राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बाढ़ का कहर देखने को मिला. गार्डिनर (Gardiner) में एक नदी किनारे बसा घर बाढ़ (Flood) की चपेट में आ गया. विशालकाय घर पानी के बहाव के साथ नदी में चला गया. इस घटना का वीडियो केसी व्हाइट नामक स्थानीय शख्स ने बनाया.
गो फंड मी (GoFundMe) पेज के अनुसार, जो घर (House) पानी के साथ बहा उसमें पांच परिवार रहते थे. उन्होंने अपना सब कुछ इस घर के साथ ही खो दिया. घर में रहने वाले लोगों को आर्थिक रूप से बहुत नुकसान पहुंचा है. अब उनका आशियाना उनके पास नहीं है.
मोंटाना की नदियों में उफान
मोंटाना के पूरे इलाके में बाढ़ ने भीषण तबाही (Disaster) मचाई है. हर तरफ पानी ही पानी है. नदियां उफान पर है. लोग किसी ने किसी तरह जरूरत का सामान लेकर घर खाली कर रहे हैं. बाढ़ ने कई घरों को पूरी तरह से उजाड़ दिया है.
बता दें कि पास के इलाके येलोस्टोन नेशनल पार्क (Yellowstone National Park) में पूरे दिन भूस्खलन (Land sliding) और बाढ़ की स्थिति बनी रही. मिली जानकारी के अनुसार नेशनल पार्क को मंगलवार और बुधवार को बंद कर दिया गया था. मौसम विभाग ने अभी भी खराब मौसम की चेतावनी जारी की हुई है.
ये भी पढे़ं- Watch: अमेरिका के मोंटाना में आई भीषण बाढ़, सैकड़ों घर हुए जलमग्न
ये भी पढ़ें- California के Zoo में गोरिल्ला के सामने अचानक पहुंचा आवारा कुत्ता, देखिए फिर क्या हुआ…