Trending Video: लोगों का सपना होता है कि उनका घर सी-व्यू वाला हो और कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो अपने घर को समुद्र के किनारे पर ही बना लेते हैं. लेकिन कई बार उन्हें यह शौक महंगा पड़ जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया, जहां किसी का सपनों का आशियाना चंद सेकंड में समुद्र की लहरों में बह गया. वीडियो में समुद्र किनारे बना एक घर लहरों में ऐसे बह रहा है जैसे पानी में रेत का टीला बह जाता है.


1973 में बना था घर


घटना 16 अगस्त को अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में हुई, जहां अर्नेस्टो तूफान के चलते तीन करोड़ का घर पानी में रेजा रेजा हो गया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रोडांथे में 23214, कॉर्बिना ड्राइव पर 1973 में बना यह घर पलक झपकते ही पानी की लहरों में बह गया. 






बेहद आलीशान बना हुआ था 4 बेडरूम वाला ये घर


वीडियो में दिख रहा ये घर नॉर्थ कैरोलिना के आउटर बैंक्स पर समुद्र तट के सामने बना हुआ था जो कि अटलांटिक महासागर में बह गया. यह घटना अटलांटिक में तट से टकराए अर्नेस्टो तूफान की वजह से घटी. घर के मालिक ने इसे 2018 में करीब 40 हजार डॉलर यानी लगभग 3 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस घर में 4 बेडरूम के साथ 2 बाथ रूम और शानदार हॉल के साथ किचन भी था. वीडियो को Collin Rugg नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.


यूजर्स ने यूं दिए रिएक्शन


वीडियो के वायरल होने के बाद से अब तक इसे लाखों लोगों ने देखा है. यह बेहद ही दर्दनाक है कि करोड़ों का घर यूं चंद सेकंड में समुद्र की लहरों में बह गया. यूजर्स भी इस पर प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पाए. एक यूजर ने लिखा...बेहद दुखद घटना, लेकिन शुक्र है कि घर खाली था. एक और यूजर ने लिखा...पानी में बने घर की कोई गारंटी नहीं है, दुखी होने का कारण भी होना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अफसोसनाक घटना.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की नापाक हरकत, पुरुषों की भीड़ ने अकेली महिला के साथ की मॉब लिंचिंग, वीडियो वायरल