Watch: अमेरिका के मोंटाना में आई भीषण बाढ़, सैकड़ों घर हुए जलमग्न
Trending Video: अमेरिका के मोंटाना राज्य से बाढ़ का एक भयंकर वीडियो सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाढ़ के पानी ने एक घर को पूरी तरह से तबाह कर दिया है.
![Watch: अमेरिका के मोंटाना में आई भीषण बाढ़, सैकड़ों घर हुए जलमग्न houses damaged in montana Flood in America video viral on social media Watch: अमेरिका के मोंटाना में आई भीषण बाढ़, सैकड़ों घर हुए जलमग्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/4e746022ab258a9c171c2abcf0d2edd6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flood In America: अमेरिका के मोंटाना (Montana) से प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) का एक भयंकर वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है. बाढ़ (Flood) ने मोंटाना राज्य में भीषण तबाही मचाई है. बाढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है.
मोंटाना के रेड लॉज इलाके में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है. पूरा इलाका जलमग्न हो चुका है. घर के घर पानी में डूब रहे हैं और स्थानीयों का जीना मुहाला हो गया है. 13 जून को बाढ़ ने एक बुनियादी ढांचे को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया.
100 year flood in Red Lodge, Montana #flood #montana #naturaldisaster pic.twitter.com/ogD52EXBXt
— Trevor (@trevsaucy) June 14, 2022
बाढ़ ने मचाई भारी तबाही
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाढ़ के पानी ने एक घर को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. पानी घर को चीरता हुआ आगे की ओर बढ़ रहा है. पानी का बहाव इतना तेज है कि घर की दीवारें भी टूट चुकी हैं.
राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार मोंटाना की नदियों में भीषण बाढ़ आ चुकी है और पानी रिहायशी इलाकों में घुस चुका है. मौसम विभाग ने पहले ही बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी. स्थानीय मीडिया की अनुसार, रेड लॉज में बाढ़ निकासी केंद्र काफी व्यस्त था, क्योंकि दर्जनों निवासियों ने वहां अस्थायी रूप से शरण ली थी.
अमेरिका के मोंटाना में बाढ़ से भीषण तबाही मची है. हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. प्रशासन ने मदद का ऐलान तो किया है, लेकिन स्थानीय लोगों को बाढ़ के कारण काफी नुकसान पहुंचा है. बाढ़ का एक भयावह रूप आप वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं.
ये भी पढे़ं- California के Zoo में गोरिल्ला के सामने अचानक पहुंचा आवारा कुत्ता, देखिए फिर क्या हुआ…
ये भी पढे़ं- Watch: बंजी जंपिंग का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल, आपने देखा क्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)