Trending Housing Society Notice: ऑफिस और हाउसिंग सोसाइटी की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए अक्सर नए-नए नियम और कानून बनाए जाते हैं. इन निर्देशों के क्रियान्वन के लिए इसकी जानकारी नोटिस के जरिए चस्पा कर दी जाती है. कभी-कभी कुछ निर्देश इतने अजीबोगरीब (Bizarre Notice) होते हैं, जिनको देखकर लोगों को हैरानी भी होती है. इंसानियत पर सवाल उठाने वाला ऐसा ही एक तुगलकी फरमान, एक हाउसिंग सोसायटी ने जारी करते हुए, वहां की लिफ्ट का इस्तेमाल डिलीवरी एजेंटों (Delivery Agents) को न करने का निर्देश दिया है.
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Avneesh Sharan, IAS) ने एक लिफ्ट के एंट्रेंस गेट के बाहर लगी एक नोटिस की तस्वीर पोस्ट की है. इस नोटिस के मुताबिक, केवल सोसायटी के निवासियों को लिफ्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति है, जबकि स्विगी और ज़ोमैटो के डिलीवरी एजेंटों (Swiggy & Zomato Agents) सहित अन्य सामान पहुंचाने वाले एजेंटों को लिफ्ट का इस्तेमाल करने से साफ मना किया गया है.
पोस्ट देखिए:
लोगों के बीच शुरू हुई बहस
इस पोस्ट को हाल ही में शेयर किया गया है और कैप्शन में अधिकारी ने लिखा है कि, "कोई कैप्शन नहीं." शेयर किए जाने के बाद से ये ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. इस ट्वीट (Viral Tweet) को अब तक 18 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और सैकड़ों कमेंट्स भी इस पोस्ट पर लोगों के आए हैं. हाउसिंग सोसाइटी (Housing Society) के इस नोटिस ने लोगों के बीच इस बहस को छेड़ दिया हैं कि डिलीवरी एजेंट को बिल्डिंग लिफ्ट (Building Lift) का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं.
पहले भी हो चुके हैं विवाद
डिलीवरी एजेंट्सस को लेकर भी पहले भी कई विवाद हो चुके हैं. कई बार सोसायटी इस बात का भी विरोध कर चुकी हैं कि डिलीवरी एजेंट्स को सिर्फ सर्विस लिफ्ट का इस्तेमाल करना चाहिए, न कि मेन लिफ्ट का जिसमें वह अपने परिवार के साथ जाते हैं.
ये भी पढ़ें: