Rabies Infected Person Video: रेबीज एक घातक वायरल बीमारी है. यह सीधा सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर असर डालता है. रेबीज शब्द का अर्थ है 'पागलपन'. यह आमतौर पर कुत्तों और जंगली मांसाहारी जानवरों के काटने से फैलता है.  सभी गर्म खून वाले जानवर अतिसंवेदनशील होते हैं. ऐसे में रेबीज फैलने का खतरा बहुत ज्यादा होता है.  ज्यादातर मामलों में रेबीज के लक्षण तीन महीने के भीतर ही समझ आने लगते हैं. लेकिन कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जब ये खतरनाक बीमारी बन गई हो. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को रेबीज के संक्रमण से लड़ते देखा जा सकता है. शख्स के शरीर में संक्रमण फैल चुका है और वह अजीबोगरीब हरकतें कर रहा है. यह वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है.


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Morbidful नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ यूजर ने कैप्शन लिखा है,  '1955 के फुटेज में एक ईरानी व्यक्ति को भेड़िये द्वारा काटे जाने के बाद रेबीज से बीमार पड़ते हुए दिखाया गया है. एक बार लक्षण दिखने के बाद रेबीज लगभग 100% घातक होता है. इतिहास में रेबीज से बचे लोगों के केवल 29 मामले दर्ज किए गए हैं.' इस वीडियो को अब तक 19 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 






 


रेबीज से होती है यह बीमारी 


रेबीज के कुछ लक्षण वर्षों बाद भी दिखाई देती है. रेबीज एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जिसमें वायरस शरीर के न्यूरल तंत्र को प्रभावित करता है रेबीज मस्तिष्क और नसों को नुकसान पहुंचाता है, इसलिए इसके कुछ लक्षण वर्षों बाद भी दिखाई दे सकते हैं, जैसे: मांसपेशियों में कमजोरी, स्पीच में दिक्कत, चेहरे की मांसपेशियों में ऐंठन, मानसिक समस्याएं. इसलिए रेबीज का इलाज सही समय पर कराना बेहद जरूरी है. टीकाकरण भी रेबीज से बचाव का एकमात्र तरीका है. 


ये भी पढ़ें-


Watch: 'ऊपर वाले ने छप्पर फाड़ के दिया...', शख्स ने एक साथ चार लड़कियों से की शादी, लोगों का रिएक्शन वायरल