Viral Video on Social Media: सोशल मीडिया के बारे में आम लोगों का ख्याल है कि वह एक मनोरंजन की चीजी है. आप बोर हो रहे हैं तो इंस्टाग्राम खोल लिया और रील देखने लगे. यही सेम चीज फेसबुक और यूट्यूब शॉर्ट्स में भी देखने को मिल जाती है. सेम का मतलब रील टाइप कंटेंट से है. कई बार तो ऐसे कंटेंट मिल जाते हैं, जिसमें हमें नई जानकारी मिलती है. आज हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने वाले हैं वह फनी के साथ इंफॉर्मेटिव भी है. जैसा कि वीडियो में दावा किया जा रहा है. व्यक्ति ने वीडियो के माध्यम से इस सवाल का जवाब दिया है कि कितने देर में और कितनी बूंद से घड़ा भरता है. आइए इसका जवाब तलाशते हैं.
वायरल वीडियो ने जलाई दिमाग की बत्ती
वीडियो में यूजर कहता है कि उसने इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए एक प्रयोग शुरू किया. ताकि इसका पता लगाया जा सके कि कितने बूंद से घड़ा भरता है. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि उसके लिए उसने दो घड़ा लिया एक नीचे और दूसरे को उसके ऊपर थोड़ी दूरी पर रख दिया. व्यक्ति वीडियो में बूंद की संख्या और टाइम काउंट करने के लिए टाइमर भी सेट किया हुआ है. काफी समय बीतने के बाद यूजर दावा करता है कि घड़े को भरने में 6 घंटे 58 मिनट और 27 सेकेंड्स में 69 हजार 7 सौ पांच बूंद से भरता है.
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो पर यूजर काफी फनी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई इस जानकारी के लिए तुम्हारा आभार. वहीं दूसरे यूजर ने बेरोजगारी इस तरह के वीडियो बनाने के पीछे कारण बताया. अजय नाम के एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करने वाले क्रिएटर से पूछ दिया कि भाई ये बता 18 मिनट में कितनी बूंदे गिरती है. एक ने तो भाई को असाइनमेंट करने की सलाह दे डाली. आप कमेंट बॉक्स में जाकर और मेजदार कमेंट्स पढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इस महिला ने अनजाने में कर दिया कमाल, 320 रुपये की पेंटिंग के मिले करोड़ों रुपये