Potato Chips: आज के समय में आलू का चिप्स कौन नहीं पसंद करता है. आपके आस-पास लगभग लोग चिप्स खाने वाले मिल जाएंगे. चिप्स का एक पैकेट खोलना, उसके कुरकुरेपन का स्वाद लेना और साथ ही पूरे पैकेट को अकेले खा जाने का मजा ही अलग होता है. इस मजा से अलग आपको एक और आनंद इस वीडियो को देखकर मिलेगा. दरअसल आज जो हम वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं. उसमें चिप्स को बनते हुए दिखाया गया है. वायरल वीडियो में खेत से लाए गए आलू को चिप्स का रूप देने का पूरा प्रोसेस देखा जा सकता है.


चिप्स तैयार करने वाला वीडियो वायरल


आलू के चिप्स एक कारखाने में तैयार होते हैं. चिप्स बनाने वाला यह वीडियो एक यूजर अनिकैत लूथरा के इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है, जो वायरल हो गया है. अभी तक इसे 7 मिलियन से अधिक दर्शकों द्वारा देखा गया है. इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं कि कैसे चिप्स तैयार किया जाता है. इसकी शुरुआत अच्छे आलू को सावधानीपूर्वक छीलने और साफ करने से होती है, जो उसके बाद होने वाले परिवर्तन के लिए तैयार होता है. कटे हुए ये आलू डिस्क गर्म तेल में एक तेज डुबकी लगाते हैं, जिसके बाद गहराई से कुरकुरा, सुनहरा और अनूठा रूप लेकर बाहर निकलते हैं. उसके बाद उसे पैकेट में पैक किया जाता है और फिर वह बाजार में बिकने के लिए चले जाते हैं.


यूजर्स बता रहे इस वीडियो को रोचक


किसी भी वायरल सनसनी की तरह यह वीडियो भी यूजर्स के लिए कमेंट करने का अड्डा बन गया है. कुछ यूजर इसे रेलवे स्टेशन पर मिलने वाला चिप्स बता रहे हैं. वहीं एक यूजर ने चिंता जताते हुए कमेंट किया कि बनाते इतना सारा हो और देते 4 हो. इस तरह और भी कई सारे कमेंट यूजर द्वारा किए गए. 


ये भी पढ़ें: लंदन मेट्रो में देसी डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'Chaiyya Chaiyya' गाने पर ठुमका लगाने वाला वीडियो