(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: पटरी से उतरी भारी भरकम ट्रेन को दोबारा पटरी पर कैसे चढ़ाया जाता है, नहीं पता तो जान लें
Viral Video: ट्रेन को दोबारा पटरी पर चढ़ाने का तरीका बेहद ही अनोखा है. वीडियो को अब तक 16 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Watch Video: भारत सहित दुनियाभर में हर साल रेल हादसे होते हैं, इनमें से कई रेल हादसे ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरजाने के कारण होते हैं. कल की ही बात है जब पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक तेज रफ्तार ट्रेन के डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए. इस हादसे में 4 से 5 लोगों की जान चली गई वह कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए.
दोस्तों, कभी आपके दिमाग में यह विचार आया है कि पटरी से उतरी ट्रेन को दोबारा पटरी पर कैसे चढ़ाया जाता होगा. आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए किसी क्रेन या जहाज का सहारा लिया जाता होगा, मगर ऐसा नहीं है. ट्रेन को दोबारा पटरी पर चढ़ाने का तरीका बेहद अनोखा होता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे ट्रेन को पटरी पर चढ़ाया जाता है. शायद आपने यह नजारा पहले कभी न देखा हो.
यह भी पढ़ें: Trending News: अपनी भूल को लेकर आनंद महिंद्रा ने मांगी ट्विटर पर मदद, यूजर्स ने बढ़ाए हाथ
ऐसे पटरी पर दोबारा चढ़ाई जाती है डीरेल्ड ट्रेन
वायरल हो रहे वीडियो में ट्रेन को पहले एक रस्सी से बांध दिया गया है. उसके बात ट्रेन को खींचा जा रहा है। ट्रेन से कुछ दूरी पर पटरी से सटाकर प्लास्टिक के दो डिब्बे रख दिए जाते हैं. डिब्बों के पास पहुंचते ही ट्रेन आसानी से पटरी पर चढ़ जाती है। इस वीडियो के देखने के बाद आप भी कहेंगे....शानदार!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
हमें यकीन है यह वीडियो आपको जरूर पसंद आया होगा. आपकी तरह ही लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इसे फेसबुक पर 'Hmmmmmm' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 16 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि इस पर 1800 से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Trending News: शख्स के कान से निकाला गया कॉकरोच, 3 दिनों तक कान में ही करता रहा चहलकदमी