Omircon Variant, Cold And Flu: दुनिया कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) से जंग लड़ने के लिए कमर कस रही है. इससे पहले कि कोरोना का ये नया रूप तबाही मचाए दुनियाभर के डॉक्टर लोगों को अलर्ट कर रहे हैं. डॉक्टर और वैज्ञानिक ये भी रिपोर्ट कर रहे हैं कि ओमीक्रॉन वैरिएंट के लक्षण कोरोना के पिछले रूप की तुलना में कम गंभीर दिखाई दे रहे हैं. 


कुछ दिनों में ठंड भी अपने चरम पर पहुंच जाएगी, ऐसे में कोल्ड, फ्लू और कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट में अंतर पैदा करना मुश्किल होगा. लेकिन किसी भी व्यक्ति में अगर कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उसे आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूर कराना चाहिए. सर्दियों के मौसम में कई लोगों को सामान्य से अधिक खांसी और छींक आती है. ऐसे में हमारे लिए ओमीक्रॉन वैरिएंट, कोल्ड और फ्लू में अंतर जानना महत्वपूर्ण है. 


कोल्ड के क्या लक्षण होते हैं


-नाक बंद या झुकाम होना
-गला सूखना
-सिरदर्द
-मांसपेशी में दर्द
-कफ
-शरीर का तापमान बढ़ना
-चेहरे और कानों में दबाव
-खाने का स्वाद ना लगना


फ्लू के क्या लक्षण होते हैं


-अचानक से फीवर आना
-पूरे शरीर में दर्द
-थकावट महसूस करना
-गला सूखना
-सिरदर्द
-सोने में दिक्कत
-भूख नहीं लगना
-पेट में दर्द या डॉयरिया
-बीमार महसूस होना


कोविड-19 के क्या लक्षण होते हैं


-शरीर का तापमान ज्यादा होना
-लगातार कफ होना
-खाने का स्वाद ना मिलना


कोरोना का ओमीक्रॉन वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया और देखा गया है कि वहां पर इसका कोई भी मरीज अब तक अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ है और ना ही इससे किसी की मौत हुई है. 


डॉक्टरों का यह भी कहना है कि थकान, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द सहित लक्षण दूर होने के बाद कुछ ही दिनों में लोग इससे ठीक हो जाते हैं. दक्षिण अफ़्रीकी मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ एंजेलिक कोएट्ज़ी ने कहा कि उन्हें अपनी क्लीनिक में कोरोना के इस वैरिएंट का पहला मरीज मिला था. उसके में कोरोना के इस वैरिएंट के लक्षण थे. उन्होंने कहा कि उनके मरीजों को अत्यधिक थकान, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश और सूखी खांसी होती थी. हालांकि पिछले वैरिएंट की तरह इसमें खाने का स्वाद लेने में कोई दिक्कत नहीं होती है. 


ये भी पढ़ें- Samsung and iPhones Test: क्या हुआ जब Samsung-Apple iPhones को कार के टायर से रौंदा गया, देखें ये Video


Shooting At iPhone 12 Pro Max: जब शख्स ने आईफोन 12 प्रो मैक्स पर Sniper Rifle से बरसाई गोलियां, फोन का हुआ ऐसा हाल