Howrah Bridge And Victoria Memorial: इस समय पूरा देश आजादी के रंग में रंगा हुआ है. भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को खास बनाने की तैयारियां कर ली हैं. पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान भी जोरों शोरों से चल रहा है. इसी कड़ी में कोलकाता के प्रतिष्ठित हावड़ा ब्रिज को भी तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है.


सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से इसका वीडियो भी सामने आया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले 13 अगस्त शनिवार को कोलकाता के प्रतिष्ठित हावड़ा ब्रिज को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया. इसी के साथ विक्टोरिया मेमोरियल भी तिरंगे के रंग में दिखाई दिया.






ऐतिहासिक स्मारकों पर तिरंगे की रोशनी


आपको बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने देश की ऐतिहासिक स्मारकों (Historical Monuments) की कुछ सुंदर तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में तिरंगे की रोशनी से रोशन इन स्मारकों की खूबसूरती को देखा जा सकता है. 


चंडीगढ़ में बना विश्व रिकॉर्ड


गौरतलब है कि 13 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत चंडीगढ़ में विश्व रिकॉर्ड भी बनाया गया. यहां चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के 7500 छात्रों ने ह्यूमन फ्लैग बनाया. इस खास पल को ड्रोन कैमरे की मदद से कैप्चर किया गया.


क्या है आजादी का अमृत महोत्सव?


15 अगस्त 2022 को भारत की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष पूरा हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 12 मार्च, 2021 को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में आजादी का अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया था, क्योंकि इसी दिन महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने 'नमक सत्याग्रह' की शुरुआत की थी. यह महोत्सव 15 अगस्त 2023 तल चलेगा.


ये भी पढ़ें- Independence Day: नन्ही बच्ची ने CRPF जवान को तिरंगा देकर किया सलाम, इंटरनेट पर छा गया वीडियो


ये भी पढ़ें- Har Ghar Tiranga: ITBP के जवानों और श्रद्धालुओं में स्वतंत्रता दिवस को लेकर जोश, हर हाथ में दिखा तिंरगा