बॉलिवुड के स्मार्ट और डैशिंग एक्टर ऋतिक रोशन ने काफी समय बाद इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट शेयर की है. अपनी पोस्ट पर उन्होंने कुछ ऐसा लिखा कि जिसे पढ़कर यूजर्स अपनी हंसी ना रोक सके. दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नई पोस्ट से सभी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. ऋतिक ने अपनी पोस्ट में समोसे का जिक्र करते हुए लिखा कि वो समोसे को मिस कर रहे हैं. वहीं उनकी इस पोस्ट पर जोमाटो कंपनी ने बड़ा मजाकिया कमेंट किया है.


ऋतिक ने शेयर की पोस्ट:
ऋतिक ने अपनी पोस्ट में अपनी तस्वीर के साथ लिखा मेेरे भोले चेहरे को देखकर बेवकूफ मत बनना, मैं अभी मेनू चेक कर रहा हूं. फिर ऋतिक ने हैशटैग का इस्तेमाल कर लिखा #itakemyfoodveryseriously,#missinmysamosas. उन्होंने कहा कि वो अपने खाने के प्रति बेहद सीरियस रहते हैं और फिलहाल वो समोसे को मिस कर रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि 47 साल के एक्टर की पोस्ट पर जोमेटो कंपनी ने कमेंट किया है.





जोमेटो ने किया कमेंट:


जोमेटो ने लिखा 'मेरी शक्तियों का सही इस्तेमाल हो रहा है मां'. उसके इस कमेंट ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल जोमेटो ने ऋतिक की फिल्म क्रिश के डायलॉग को ही कमेंट में लिख दिया जिसने यूजर्स को काफी हंसाया है. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ और प्रीति जिंटा समेत कई हस्तियों ने कमेंट किया है.



ऋतिक  की आखिरी फिल्म:


अपनी पोस्ट में ऋतिक ने अपनी तस्वीर शेयर की जिसमें वो एक सफेद शर्ट और डेनिम्स में काफी हैंडसम दिख रहे हैं. ये तस्वीर उनके घर की लग रही है जहां वो अपने लैपटॉप पर एक मेनू कार्ड स्कैन करने में व्यस्थ दिख रहे हैं. तो वहीं अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को आखिरी बार साल 2019 में वार फिल्म में देखा गया था.


इसे भी पढ़ेंः


Gauhar Khan.. वो मॉडल जो रैंप पर कपड़े फटने पर भी Catwalk करती थीं | Bollywood Kisse


OnePlus 9 Pro: क्या है Hasselblad कैमरा?