Watch: नेपाल में Kapuche Lake के पास हुआ भयानक हिमस्खलन, क्लिक कर देखें वीडियो
Avalanche In Nepal: नेपाल की कापूचे लेक के पास हाल ही में हिमस्खलन हुआ. हिमस्खलन का मंजर कैमरे में कैप्चर हुआ, जो अब सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है.
![Watch: नेपाल में Kapuche Lake के पास हुआ भयानक हिमस्खलन, क्लिक कर देखें वीडियो huge avalanche at kapuche lake in nepal video viral on social media Watch: नेपाल में Kapuche Lake के पास हुआ भयानक हिमस्खलन, क्लिक कर देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/25/cae7aa9fc7a195b4e07427ea02ec50d51658745828_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Avalanche At Kapuche Lake: नेपाल (Nepal) स्थित कापूचे लेक के पास भयानक हिमस्खलन हुआ. हिमस्खलन का वीडियो (Avalanche Video) सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे पहाड़ की चोटी से बर्फ बहती हुई नीचे लेक की ओर आ रही है. प्रकृति (Nature) का ये अद्भुत नज़ारा देखने में काफी सुंदर है. हालांकि, हिमस्खलन के पीछे ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) की मुख्य भूमिका होती है.
सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आया ये वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया गया. प्रकृति के इस अद्भुत नजारे को @Simantadhakal नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने कैप्चर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप ग्लेशियर (Glacier) टूटते हुए देख सकते हैं. ऐसा लगता है जैसे बर्फ का पूरा पहाड़ ही नीचे आ रहा है.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को nepalvisuals नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'कापूचे झील ट्रेक (Kapuche Lake Trek) नेपाल के सबसे अच्छे उभरते ट्रेकिंग मार्गों में से एक है. एक अद्वितीय स्थान और प्राचीन प्राकृतिक उपस्थिति के साथ, पथ दूरस्थ है और अन्य पगडंडियों की तुलना में कम भीड़भाड़ वाला है.
शानदार है यहां की प्राकृतिक सुंदरता
कैप्शन में आगे लिखा है- सबसे निचली ग्लेशियर झील कास्की (Kaski) के उत्तर-पूर्व में स्थित है. यह एक छोटा ट्रेक है जो पोखरा से शुरू होता है और कई गांवों और पहाड़ियों से होकर गुजरता है. ये ट्रेकिंग मार्ग हाल ही में खोजा गया था और यात्रियों के लिए खोला गया था. यह धीरे-धीरे अपनी प्राकृतिक सुंदरता और अद्वितीय ट्रेकिंग अनुभव के कारण लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है.
2546 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है लेक
आपको बता दें कि यह समुद्र तल से 2546 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और इसे दुनिया की सबसे कम ऊंचाई वाली ग्लेशियर झील घोषित किया गया है. वहीं हाल ही में हुए हिमस्खलन ने इस क्षेत्र को और चर्चित बना दिया है. सोशल मीडिया पर हिमस्खलन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: अपने बच्चों के लिए अजगर से भिड़ी बिल्ली, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
ये भी पढ़ें- Viral Video: खंभे से टकराने वाली थी साइकिल सवार बच्ची, शख्स ने सूझबूझ से बचाई जान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)