एक्सप्लोरर
Advertisement
वाटर फॉल तो बहुत देखे होंगे, आज देख लीजिए ह्यूमन फॉल- बालकनी टूटने के बाद एक साथ नीचे गिरे लोग
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है, जिसमें लोग एक बिल्डिंग के अपार्टमेंट में गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये लोग फ्लैट की बालकनी से सीधे नीचे आ गिरते हैं.
Trending Video: आपने एक कहावत तो सुनी होगी, आसमान से गिरा, खजूर पर अटका. लेकिन कुछ लोग होते हैं जो आसमान से गिरने के बाद सीधे जमीन पर गिरते हैं, क्योंकि खजूर के पेड़ जैसी उनके यहां कोई व्यवस्था नहीं होती. आपने बारिश भी कई तरह की देखी होगी, पानी बरसना, आग बरसना, ओले गिरना. लेकिन क्या आपने कभी लोगों की बारिश होते देखी. नहीं देखी तो देख लीजिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बिल्डिंग के अपार्टमेंट में लोग एक के बाद एक आसमान से टपक रहे हैं. नजारा जिसने भी देखा, देखता रह गया. आप भी देख लीजिए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
आसमान से हुई लोगों की बारिश
दरअसल, वायरल वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज का है, जहां एक बिल्डिंग अपार्टमेंट में कई सारे लोग घूम रहे हैं. माहौल एक दम शांत और खुशनुमा है. सब अपने अपने में व्यस्त हैं. लेकिन तभी वहां पर जोरदार बारिश होती है, और ये बारिश कोई पानी की नहीं बल्कि लोगों की है. जी हां, बिल्डिंग के नीचे ग्राउंड एरिया में लोग आसमान से गिरते हैं और गिरते ही रहते हैं. जैसे ही लोगों के गिरने की आवाज वहां घूम रहे निवासियों को लगती है वो फौरन दौड़कर आते हैं और उन्हें खड़े होकर देखने लग जाते हैं. लेकिन ये लोग आए कहां से, और गिरे कैसे? चलिए जानते हैं.
Human waterfall after nightclub balcony collapses 💀💀 pic.twitter.com/qYiTgo3A74
— Second before disaster (@NeverteIImeodd) October 27, 2024
बालकनी से नीचे आ गिरे कई सारे लोग
वीडियो में गिर रहे लोग किसी आसमान से नहीं बल्कि फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गए थे. अंदाजन ये लोग बालकनी में खड़े होकर शराब पी रहे थे या फिर मस्ती कर रहे थे, तभी वहां बालकनी की रेलिंग टूटी और सभी नीचे गिर पड़े. हैरानी की बात तो ये है कि इतने ऊपर से गिरने के बाद भी इनमें से एक शख्स वहां से उठकर चलता बना, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. लोगों के गिरने के बाद वहां पर धूल और मिट्टी हो गई, यहां तक की बालकनी की रेलिंग भी उनके साथ गिर पड़ी. इस घटना में घायल होने की सूचना या जनहानि की सूचना की जानकारी तो फिलहाल नहीं मिल पाई है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे हैं.
इतनी भी क्या जल्दी थी जाने की, बोले यूजर्स
वीडियो को @NeverteIImeodd नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 19.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अगर किसी इंसाम पर गिरते तो बड़ा हादसा हो जाता. एक और यूजर ने लिखा...पी रहे होंगे शराब बैठकर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ज्यादा जल्दी में थे, सीधे कूद ही गए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
महाराष्ट्र
ऑटो
Advertisement
डॉ. राहुल चौधरीप्रसिडेंट, एडमिनिस्ट्रेशन, NDIIT
Opinion