Human Skull Car Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इन वीडियो में लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए नजर आते हैं. कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आप हैरत से भर जाते हैं. कई वीडियो वैसे होते हैं जो आपको गुदगुदा जाते हैं. जो कई वीडियो इस तरह के भी होते हैं.
जिन्हें देखने के बाद आपको डर लगने लगता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया. लोगों को डरावने सपने आने लगे हैं. आखिर ऐसा क्या है इस वीडियो में चलिए आपको बताते हैं.
इंसानी खोपड़ी वाली कार देख डरे लोग
आजकल लोगों में कार मॉडिफाई करवाने का खूब क्रेज चढ़ा है. लोग महंगी-महंगी कारों को मॉडिफाई करवाते हैं. तो वहीं कुछ लोग सस्ती कारें लेकर मॉडिफाई करवाते हैं. लोग सामान्य तौर पर कारों का मॉडिफिकेशन उन्हें बेहतर और लुक्स में पहले से ज्यादा आर्कषक बनाने के लिए करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे और डर जाएंगे.
एक शख्स ने कार को मॉडिफाई करके उसके सामने ह्यूमन स्कल यानी मानव खोपड़ी लगवा ली है. और मानव खोपड़ी वाली कार सड़कों पर सरपट दौड़ रही है. इस खोपड़ी वाली कार के मुंह में सिरगेट भी लगी हुई है. लोग इस तरह की खोपड़ी वाली कार को देखकर काफी डर भी गए हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म इंस्टाग्राम पर @nitinumbaranikar नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'आप कहां थे इंजीनियर सर.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इस कारीगर को 21 तोपों की सलामी दी जाए.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है 'इसे अपनी बारात में ले जाऊंगा पक्का.' तो एक यूजर ने कहा है 'क्या कारीगरी है.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'कैसा विचित्र वाहन है, सारथी रथ रोको नहीं तो हम कूद जाएंगे.'
यह भी पढ़ें: WWE रेसलर हल्क होगन को आया गुस्सा, ट्रंप के लिए स्टेज पर फाड़ दी अपनी टी शर्ट- वीडियो वायरल