Trending Video: दुनिया में हर कोई अपने-अपने काम में बिजी है. भाग दौड़ भरी जिंदगी में उन्हें इतना समय नहीं मिलता कि वो अपने आस-पास जरूरतमंदों को देखे सकें और उनकी सहायता के लिए आगे आ सकें. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो व्यस्त होने के बावजूद मानवता (Humanity) नहीं भूले हैं. ज़िंदगी की इस भागदौड़ के बीच भी वो इतना समय तो निकाल ही लेते हैं कि दूसरों के कुछ काम आ सकें. ये वीडियो दुनिया से लगभग विलुप्त हो रही मानवता की जीती जागती मिसाल है. ये वीडियो जरूरी है उनके लिए जो दूसरों की मदद के लिए आगे आना नहीं चाहते. इस वीडियो को देखकर उनको सीख लेने को जरूरत है.


फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक साथ कई क्लिप्स हैं. शुरुआत में दिखाया जाता है कि एक बुजुर्ग आदमी बीच सड़क में ट्रैफिक के मध्य फंस गया है और उसे कुछ समझ नहीं आता कि वो क्या करें. कोई भी गाड़ी उनकी मदद के लिए नहीं रुकती है. बीच सड़क में इस तरह खड़े होना उनके लिए किसी खतरे से कम नहीं. ऐसे में एक गाड़ी अचानक रुकती है और उसमें से एक युवक निकलकर बाहर आता है, इस बेहद बुजुर्ग आदमी के पास जाकर उन्हें अपने पीठ पर उठा लेता है और सड़क के किनारे तक पहुंचने में उनकी मदद करता है.



"Humanity" अभी जिंदा है..


इस वीडियो को फेसबुक पेज "heart beat" पर साझा (share) किया गया है. साथ ही वीडियो शेयर करते हुए इसका कैप्शन "humanity" दिया हुआ है. जिसका मतलब है इंसानियत या मानवता.


लोग कर रहे हैं वीडियो को पसंद


इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख (816 के views) चुके हैं और इस वीडियो को 87 हजार (87k) लाइक्स भी मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Bengaluru: 7-8 आवारा कुत्तों के हमले में 2 बच्चे बुरी तरह घायल


Watch: एक्सरसाइज करता एक आलसी कुत्ता, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग