Bird Changing Colors: सोशल मीडिया (Social Media) पर चिड़िया (Bird) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख लोग हैरान हो रहे हैं. इसके साथ ही लोग वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं. दरअसल इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो में आप एक हमिंग बर्ड (Humming Bird) को देख सकते हैं. हमिंग बर्ड एक शख्स के हाथों पर बैठी हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हुआ ये वीडियो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. इस वीडियो में आप हमिंग बर्ड को रंग (Color) बदलते हुए देख सकते हैं. हमिंग बर्ड को चुटकियों में रंग बदलते देख हर कोई हैरान है. नेटिजन्स तो इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और प्यार दे रहे हैं.
सुरकव प्रताजि का है हमिंग बर्ड
हमिंग बर्ड उसी तरह रंग बदल सकते हैं जैसे गिरगिट रंग बदल सकते हैं, जो कई लोगों के लिए अज्ञात है. हमिंग बर्ड कभी गहरा हरा, कभी गुलाबी और कभी काला रंग बदल रहा है. बहुत से लोग यह नहीं जानते होंगे कि यह पक्षी हमिंग बर्ड की सुरकव प्रजाति का है. ऐसे पक्षी अपने सिर को दाएं से बाएं घुमाकर रंग बदल सकते हैं.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मैं अपने लिविंग रूम में था. तभी मुझे खिड़की में एक आवाज सुनाई दी. मैं देखने के लिए बाहर गया तो देखा कि एक चिड़ियों जमीन पर बैठी है. मैंने फौरन उस चिड़िया को अपने हाथ में उठाया और हल्के से अपने सीने से लगा लिया. मैं फोटोग्राफर हूं, इसलिए फोन लेने घर चला गया. जैसे ही मैंने वापस जाकर फोन पर हाथ रखा तो चिड़िया मेरे अंगूठे के ऊपर चढ़ गई. जब मैं वीडियो बना रहा था तब लगभग एक मिनट तक चिड़िया मेरे हाथ में बैठी रही. फिर वह उड़ गई.'
वायरल हुआ वीडियो
इस रंग-बिरंगे हमिंग बर्ड को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्यार दिया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर unilad नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. 9 जून को अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक 1.68 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
ये भी पढ़ें- Watch: नदी के तेज बहाव में बहने लगा हाथी का बच्चा, मां ने हिम्मत दिखाकर बचाई जान
ये भी पढ़ें- Watch: रेस ट्रैक पर कार के ऊपर चढ़ी दूसरी कार, हादसे का वीडियो बढ़ा रहा खौफ