Amazing Viral Video: इन दिनों देशभर के साथ ही दुनिया के ज्यादातर इलाकों में लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण इंसानों के साथ ही जानवरों को भी काफी परेशान देखा जा रहा है. गर्मी से निजात पाने के लिए जहां लोगों को वायरपार्क या फिर नजदीकी तालाब या नदी में मस्ती करते देखा जा रहा है. वहीं कुछ जीवों को भी गर्मी से बचने के लिए पानी का सहारा लेते और खुद को ठंडा रखते देखा जा सकता है.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स के दिलों को काफी सुकून पहुंच रहा है. वीडियो में एक छोटे से पक्षी को पानी के फव्वारे पर उठती बूंदों के ऊपर उड़ते हुए खुद को भीगोते देखा जा रहा है. जिस दौरान वह पानी से खुद को भीगो कर अपने शरीर को ठंडा करते नजर आ रही है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है.
फव्वारे के ऊपर उड़ती दिखी चिड़िया
वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक हमिंग बर्ड को अपने पंख फड़फड़ाते हुए एक ही जगह पर उड़ते देखा जा रहा है. खास बात यह है कि हमिंग बर्ड फव्वारे के ऊपर उड़ती नजर आ रही है. जहां पर नीचे से ऊपर की ओर आ रही पानी की बूंदों के ऊपर हमिंग बर्ड को खुद को भीगोते देखी जा रही है. जिसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया है.
वीडियो को मिले 3 मिलियन व्यूज
फिलहाल वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 3 मिलियन तकरीबन 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स ने इसे दिल जीत लेने वाला मनमोहक नजारा बताया है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'पंछियों को पैरों में गरमी लगती है, वो अपने पैरों को भिगा कर शरीर को ठंडा रखती है.'
यह भी पढ़ेंः विशालकाय अजगर ने अचानक दबोचा मालकिन का हाथ, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर