Whale Viral Video: हंपबैक व्हेल (मेगाप्टेरा नोवाएंग्लिया) बेलन व्हेल (Baleen Whale) की एक प्रजाति है. इनी लंबाई 14-17 मीटर (46-56 फीट) तक होती. इसी के साथ इनका वजन 40 मीट्रिक टन तक हो सकता है. आप ये कह सकते हैं कि इनका समंदर पर राज होता है. हाल ही में इस व्हेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ है.
सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आया वीडियो अद्भुत है. इस वीडियो में आप हंपबैक व्हेल (Humpback Whale) का विशालकाय रूप देख सकते हैं. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं. अगर आपने ये वीडियो अब तक नहीं देखा है तो अब जरूर देखें. नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें.
हंपबैक व्हेल की खासियत
इस वीडियो में आप हंपबैक व्हेल को समंदर में रौद्र रूप धारण करते हुए देख सकते हैं. व्हेल समंदर से बाहर की ओर आती है और अपने मुंह को खोलती है. वीडियो पर यूजर द्वारा दिए गए कैप्शन के मुताबिक, 'हंपबैक व्हेल अपने मुंह में एक बार में 5 हजार गैलन पानी को स्टोर कर सकती है.' इस वीडियो में आप देख भी सकते हैं कि व्हेल बहुत सारा पानी अपने मुंह में स्टोर कर लेती है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर World's Amazing Things नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 21 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 95 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो को लाइक करने वाले यूजर्स की संख्या भी हजारों में है. इस रोमांचक वीडियो पर नेटिजन्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Shocking: दुल्हन ने शादी के कार्ड पर गलती से छपवा दिया Porn Site का लिंक, यहां जानिए फिर क्या हुआ
ये भी पढ़ें- Trending: सुनवाई से लौट रहे आरोपी ने पुलिस वैन में काटा केक, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका