Watch: शांत दिख रहे पेड़ से निकली सैंकड़ों चिड़ियां, IPS अफसर ने शेयर किया ये शानदार वीडियो
Viral Video: आईपीएस अधिकारी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक शांत दिखने वाले पेड़ से सैकड़ों चिड़ियां निकलती हुई नजर आती हैं. वीडियो काफी मनमोहक है.
Birds Video: शहरों में चिड़ियों की चहचहाहट सुनना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. शहरों ने विकास तो किया लेकिन नेचुरल ब्यूटी के साथ उन्हें समझौता करना पड़ा. आज के वक्त में खुशनुमा सुबह, चमकती धूप और चिड़ियों की चहचहाहट की जगह उंची बिल्डिंगों, पॉलूयशन वाली हवा और गाड़ियों के हॉर्न ने ले ली है. इस मामले में गांवों में अभी भी शांति हैं. शहरों में मुश्किल से पेड़ और उनपर बैठी चिड़ियां नज़र आती हैं. लेकिन कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर शहर में चिड़ियों के झुंड़ के मनमोहक दृश्य के एक वीडियो ने लोगों के दिल में जगह बनाई हुई है. वीडियो को आईपीएस अफसर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो देखने में काफी शानदार और दिल खुश कर देने वाला है.
शांत दिख रहे पेड़ से निकली सैंकड़ों चिड़िया
वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. ट्विटर पर मौजूद इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के पीछे एक बड़ा सा पेड़ है. पेड़ देखने में काफी हरा भरा है. पेड़ शुरुआत में तो काफी शांत नजर आता है. लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद उस पेड़ से सैंकड़ों की संख्या में चिड़िया बाहर आती है. वीडियो में चिड़ियों के झुंड को एक साथ निकलता देखकर मन खुश हो जाता है. यह किसी फिल्म के सीन जैसा लगता है. आप भी देखें यह वीडियो.
देखें वीडियो:
बचपन में शाम होते ही जब सारे पंछी पेड़ों पर वापस आ जाते थे, हम उनका मधुर कलरव सूना करते थे. शहरों में ऐसे विहंगम और मन खुश कर देने वाले दृश्य कभी-कभार किस्मत से ही देखने को मिलते हैं! pic.twitter.com/HqC3o8jygN
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 28, 2022
आईपीएस अफसर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा ये खास मैसेज
वीडियो को आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा- ‘बचपन में शाम होते ही जब सारे पंछी पेड़ों पर वापस आ जाते थे, हम उनका मधुर कलरव सुना करते थे. शहरों में ऐसे विहंगम और मन खुश कर देने वाले दृश्य कभी-कभार किस्मत से ही देखने को मिलते हैं!’. वीडियो महज 8 सेकेंड का है लेकिन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही मजेदार कमेंट भी लिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-
Watch : लड़की ने डांस करते-करते किया ‘कुर्सी तोड़’ स्टेप्स, फिर जो हुआ वो देखकर नहीं रुकेगी हंसी
Watch: शख्स ने अजीबोगरीब ढंग से अपने मुंह को ही बना डाला मास्क, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी