(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Trending News: अदालत में सुनवाई के दौरान छोड़ दिए गए कॉकरोच, सब हो गए रफ्फू चक्कर
New York की अदालत में एक विवाद के मुकदमे के बीच सैकड़ों तिलचट्टे को छोड़ दिया गया ताकि वहां रुकावट पैदा की जा सके. इस घटना के बाद अदालत को बंद करना पड़ा था.
Trending: एक अजीबोगरीब घटना हाल ही में न्यूयॉर्क में हुई. जब यहां के एक कोर्ट रूम के अंदर सैकड़ों तिलचट्टे (cockroaches) छोड़ दिए गए. यह घटना मंगलवार को किसी विवाद के दौरान हुई जिसके तहत इस साजिश को अंजाम दिया गया.
एसोसिएट प्रेस ने जानकारी दी कि कोर्ट रूम के अंदर तिलचट्टों के छोड़े जाने के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया जिसकी वजह से अदालत को तब बंद करना पड़ा. स्टेट कैपिटल में चार लोगों की गिरफ्तारी से संबंधित अदालती कार्यवाही अल्बानी सिटी कोर्ट (Albani City Court) में चल रही थी जब उनकी आपस में झड़प होनी शुरू हो गई. एक प्रतिवादी जिसने झड़प को रिकॉर्ड करना शुरू किया, उसे रिकॉर्डिंग को बंद करने के लिए कहा गया. इस बीच, प्लास्टिक के कंटेनरों से सैकड़ों तिलचट्टे अदालत में छोड़े गए. बताया जा रहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
न्यायालय प्रशासन के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि जो हुआ वह वकालत नहीं है, यह एक कार्यवाही को बाधित करने और नुकसान पहुंचाने के इरादे से आपराधिक व्यवहार है.
कोर्ट रूम में मौजूद एक 34 साल की महिला को अदालत के अधिकारियों ने विवाद, अव्यवस्थित आचरण, सरकारी प्रशासन में बाधा डालने और भौतिक साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. बाद में उसे छोड़ दिया गया.
सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने के बाद ही नेटिज़न्स ने मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दीं है. एक (user) ने लिखा कि ये बंदूक युद्ध से काक्रोच युद्ध में बदलने जैसा है. इसी तरह से कई टिप्पणियां (comments) लोगों ने किए हैं जो बहुत रोचक हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: भालू एक घोड़े 6, फिर भी दुम उठाकर भागे घोड़े, देखिए ये वायरल वीडियो
Watch: कछुए के बच्चों को रेत से निकलता देख हैरत में पड़ जायेंगे आप, वीडियो देखिए