Crab Viral Video: दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जो अक्सर अनदेखी दुनिया (World) को एक्सप्लोर (Explore) करते नजर आते हैं. इस दौरान उन्हें कुछ ऐसा भी देखने को मिलता है, जो बाकी दुनिया के लिए अनदेखा होता है. यह पल कैमरे में कैद होने के बाद ही लोगों तक पहुंचते हैं. जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी होती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इसमें एक केकड़े (Crab) को तैरते देखा जा रहा है.


समुद्र के अंदर की दुनिया काफी हद तक अनछुई है, जिसमें रिसर्चर और एक्सप्लोरर आए दिन कुछ नया खोजते देखे जाते हैं. मछलियों के साथ मगरमच्छ और मेढकों को तैरते तो हर किसी ने देखा ही है, लेकिन पानी के अंदर कई दूसरे जानवर भी तैर सकते हैं. जिन्हें तैरते देखना काफी दिलचस्प हो सकता है.






शख्स के पीछे पड़ा केकड़ा


हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स को समुद्र की दुनिया एक्सप्लोर करते समय कुछ ऐसा मिला जिसे देख हर किसी को अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो पा रहा है. सामने आए वीडियो में एक भूखे केकड़े को पहले तो समुद्र के तल पर चलते और फिर एक्सप्लोरर के पीछे भागते हुए देखा जा रहा है.


पानी तैरता केकड़ा


आमतौर पर समुद्र किनारे केकड़ों को भागते देखा जाना आम बात है. वह समुद्र के तल पर भी ऐसे ही चलते हैं. वहीं वीडियो में देखा गया कि अचानक ही केकड़ा अपने पैरों की मदद से तैरने लगता है. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि पानी में तैरते केकड़े को देख ऐसा लग रहा है, कि रनवे पर दौड़ने के बाद हवाई जहाज ने उड़ान भर ली हो.


5 मिलियन से ज्यादा व्यूज


फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 3 लाख 70 हजार लाइक्स और 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हैरत में पड़े यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Video: जिंदा कीड़े खा रही थी छोटी बच्ची, भाई के मांगने पर मचाया कोहराम; देखें ये वीडियो


Video: कछुए को खाने में मगरमच्छ के छूटे पसीने, मौत के मुंह से आया वापस