Trending News: शादी ब्याह जो होता है ना वो सात जन्मों का बंधन होता है, लेकिन, ये सात जन्मों का बंधन कभी-कभी लोगों को रास नहीं आता और वे इसे एक जन्म का भी नहीं रखते. आपने कई जोड़ों के तलाक देखे होंगे या फिर उनके बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम आपको जिस तलाक के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे पढ़कर आप अपना माथा पीट लेंगे. जी हां, हम बात कर रहे हैं, एक ऐसे तलाक की जो शादी के महज 3 मिनट बाद ही हो गया.
दुनिया की सबसे कम समय तक टिकने वाली शादी
इंडिपेंडेंट इंडी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक कपल ने पति पत्नी बनते ही तलाक ले लिया. घटना 2019 में हुई थी लेकिन मामले ने अब जाकर सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा है. दरअसल, कुवैत के एक कपल ने वहां के कोर्ट में शादी रचाई, लेकिन दूल्हे को क्या पता था कि यह दिन उसकी और उसकी पत्नी के लिए खराबी भरा होगा. जी हां, शादी के तीन मिनट बाद ही दुल्हन को दूल्हे पर गुस्सा आया और उसने दूल्हे से तलाक ले लिया.
दुल्हन का मजाक उड़ाने पर फैला था पूरा रायता
हुआ यूं था कि शादी करके और एक साथ जीने मरने की कसमें खा कर प्रेमी जोड़ा अपने अक्द की खुशी में डूबा अदालत से बाहर आ रहा था. तभी शादी की खुशी में दुल्हन के पैर ऐसे डगमगाए कि वो संभाले नहीं संभली और लड़खड़ा कर गिर पड़ी. शायद दूल्हे को ये बात चुभ गई, कि डगमगा कर गिरने से अच्छा था तू मेरे प्यार में गिर गई होती और दूल्हे के मुंह से दुल्हन के लिए बेवकूफ निकल गया. डगमगाई दुल्हन अपने पति के मुंह से बेवकूफ सुनकर संभल सी गई और ले लिया उससे अलग होने का फैसला. बेवकूफ बोलने पर दुल्हन इतनी भड़क गई कि वो वापस अदालत में गई और जज से अपनी शादी को रद्द करने की मांग कर दी. इस पर जज भी मानों किसी बात से तपा बैठा था, और वो शादी को रद्द करने के लिए तुरंत मान भी गया. अब इस शादी को दुनिया की सबसे कम समय तक रहने वाली शादी का तमगा पहनाया जा रहा है.
इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
यह पहला मामला नहीं है कि शादी के तुरंत बाद किसी जोड़े का तलाक हो गया हो. साल 2004 में यूनाइटेड किंगडम में एक जोड़े ने शादी के सिर्फ 90 मिनट बाद ही तलाक के लिए अर्जी लगा दी थी और तलाक ले लिया था.
यूजर्स ने कुछ यूं दिए रिएक्शन
2019 में हुए इस अनोखे मामले को हाल ही में एक शख्स ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा....मैं हाल ही में एक शादी में गया था जहां दूल्हे ने अपनी पत्नी का सबके सामने मजाक बनाया, मुझे लगता है कि उसे भी अपने पति के साथ ऐसा ही करना चाहिए. वहीं एक और यूजर ने लिखा...अगर पति शुरुआत में ही ऐसा व्यवहार कर रहा है तो उसे तुरंत छोड़ देना चाहिए. जिंदगीभर पछताने से बेहतर है कुछ दिन शोक मना लिया जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जो आपका अपमान भरी महफिल में करे उसके साथ यही होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में वड़ा पाव के बाद वायरल हुई पराठा गर्ल, थाइलैंड की पुय के कार्ट पर लोगों की लग रही भीड़