रिलेशनशिप में कब-किस बात पर उलझन पैदा हो जाए, इसका अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल काम है. छोटे से छोटा मुद्दा भी कई बार बहुत बड़ा बन जाता है. किसी को समझने में महीनों या कभी-कभी सालों भी लग जाते हैं. लेकिन फिर भी सही मैच को लेकर दिक्कतें हमेशा बनी रहती हैं. अमेरिका में एक महिला सिर्फ इस बात से ऊबकर अपने पति को छोड़ना चाहती थी, क्योंकि उसे एक ही जैसी अंडरवियर पहनने की आदत थी. पति अक्सर सस्ते के चक्कर में एक साथ एक ही रंग के कई अंडरवियर खरीद लेता था और उसे पहनता था. हालांकि पत्नी को उसकी ये आदत बिल्कुल गले नहीं उतरती थी.
पति ने बताया कि कैसे वह अपने अंडरवियर को थोक में खरीदता था. उसने यह भी बताया कि वो खरीदारी करते समय में एक ही शेप और एक ही रंग के दर्जनों अंडरवियर खरीद लेता था. क्योंकि थोक में लेने पर अक्सर वह सस्ता पड़ता था. वह कहते हैं कि इससे उनके पैसों की बचत होती है. और तो और अलग-अलग रंगों की अंडरवियर को धोने के लिए अलग-अलग करने की भी जरूरत नहीं पड़ती कि कहीं रंग न निकल जाए. उन्होंने कहा, 'मैं इस लड़की से जब मिला था, हम काफी खुश हुआ करते थे.'
ब्रेकअप करने वाली थी पत्नी
पति ने कहा, 'हालांकि एक या दो हफ्तों के बाद ही उसने यह नोटिस करना शुरू कर दिया कि मैं एक जैसी अंडरवियर पहनता हूं. उसने यह मान लिया कि मैं हर दिन एक ही अंडरवियर पहन रहा था. उसने गलती से एक दिन कपड़े की टोकरी के अंदर देखा, जिसमें बिना धुले अंडरवियर्स का ढेर था. पति ने कहा, 'उसने यह कबूल किया कि वो मेरे साथ ब्रेकअप करने वाली थी. हालांकि मुझे खुशी है कि उसने ऐसा नहीं किया. क्योंकि अब हमें एक साथ रहते हुए लगभग 12 साल हो गए हैं. हमारी एक खूबसूरत बेटी भी है.' पति ने कहा, 'मैंने अब एक जैसा अंडरवियर पहनना छोड़ दिया है. अब मैं वैरायटी के साथ इन्हें पहनता हूं.'
ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर खोया था अमेरिकी महिला का सूटकेस, चार साल बाद बिल्कुल वैसी ही हालत में मिला